ओरमांझी बाजार से घर नही लोटी 2 बच्चों वाली विवाहित महिला,पति ने थाने में दर्ज कराया प्राथमिकी
रोजे के पाक महीने में लापता हुई टुंडाहुली की 37 वर्षिया विवाहित महिला,मामला दर्ज
ओरमांझी- ओरमांझी थाना क्षेत्र के टुंडाहुली गांव से एक विवाहित महिला घर से बिना बताए ही निकल गई। जिसका 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। लापता हुई महिला के पति टुंडाहुली निवासी नूर मोहम्मद अंसारी ने अपनी 37 वर्षिया पत्नी अजमीना खातून की गुमशुदगी होने की प्राथमिक औरमांझी थाना में दर्ज कराया है। प्राथमिकी में पति ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को मेरी पत्नी अजमीना खातून टेम्पु गाड़ी से ओरमांझी साप्ताहिक बाजार गई थी।और बाजार मोड़ के पास उतरी थी। वहाँ से कहां चली गई है । इसके बाद से ही उसका कोई पता नहीं चल रहा है। महिला की तलाश में पति व परिजनों ने नाते-रिश्तेदारों से लेकर मायके तक तलाश किया, लेकिन महिला का कहीं कोई पता नहीं चल सका। पति व परिजनों के जब सारे प्रयास फेल हो गए तो उन्होंने थाने पहुंचकर महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। महिला के घर नहीं वापस लौटने से पूरा परिवार में मातम छाया हुआ है। मालूम हो की महिला के 2 छोटे छोटे लड़के है।उसे भी वह घर पर ही छोड़ गई है। इसके अलावा महिला अपना फोन को भी घर पर ही छोड़ गई है। पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी को कही से खोज कर घर वापस लाने में मदद करें। बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। रमजान का महीना है घर मे काम करने वाला कोई नही है। बाल बच्चों की परवरिश और घर की देखरेख बड़ी मुश्किल से हो रहा है।