रांची: भीषण गर्मी को देखते हुए एदारा ए शरिया झारखंड के द्वारा मधुबन मार्केट के बाहर मैन रोड में अस्थाई प्याऊ का शुभारंभ किया गया। प्याऊ का उद्घाटन एदारा ए शरिया के संरक्षक मो सईद ने किया। उन्होंने सेंट्रल मुहर्रम कमिटी, एदारा ए शरिया, रांची पब्लिक स्कूल द्वारा चलाए जा रहे सभी सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी।