Lohardga News

कुडू प्रखंण्ड के पंचायत सुन्दरु के निवासी खैरूल अंसारी ने 24/5/2023 से घर से लापता, कृपा ,7004431816, जानकारी दे,

Share the post

 

सुन्दरू कुडू लोहरदगा:  खैरूल अंसारी पिता मोतलीब अंसारी  ग्राम सुंदरू  के रहने वाले है ।अपना ससुराल बोदा चंदवा लातेहार गए थे वहीं से  24,5 2023 दिन बुधवार  सुबह से लापता हैं, काफी खोज बिन के बाद भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है जिससे कारण पुरे परिवारऔर ग्राम सुन्दरू और ससुराल  बोदा  चंदवा के लोग परेशान हाल है ।इससे चिंता की विषय बनी हुई है, इसकी सुचना चंदवा थाना को भी दे दी गई है, यदि किसी भी व्यक्ति को ये आदमी के बारे में कोई जानकारी मिले तो आप अपने छेत्र के नजदीकी थाना में अवश्य जानकारी दे या दिए गए नम्बर पर सुचना दे क्यों कि  इस तरह का पुण्य कार्य में सभी को जिम्मेवारी लेकर काम करने के लिए ऐसी स्थिति में उनके घर परिवार को क्या गुजरती होगी वह आप खुद विचार कर सकते हैं इसलिए आप सभी कोई जो इस मैसेज को देखेंगे उन से सादर अनुरोध है की यह मैसेज को कम से कम आगे बढ़ाते हुए यह पुण्य कार्य में भाग लेने का कृपा करें और इनके परिवार को सहयोग करने का कृपा करें यदि अगर किसी भी सज्जन को यह आदमी दिख जाए तो नीचे दिए गए नंबर पर अवश्य सूचना करने का कृपा करें,7004431816,आपकी बहुत मेहरबानी होगी।

Leave a Response