All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

अलविदा जुमा में अवकाश घोषित हो : संयुक्त शिक्षक मोर्चा

Share the post

रांची, 22 मार्च 2025,
झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा की ओर से कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग झारखंड सरकार के सचिव को एक मेमोरंडम सौंप कर आगामी 28 मार्च शुक्रवार को अलविदा जुमा के उपलक्ष्य में राज्यकर्मियों के लिए अवकाश घोषित करने की मांग की गई है। मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद एवं प्रवक्ता अरुण कुमार दास ने कहा कि इस वर्ष 28 मार्च शुक्रवार को पवित्र माह रमज़ान का अलविदा जुमा अर्थात रमजान माह का अंतिम शुक्रवार है। अलविदा जुमा का महत्व इस्लाम धर्मावलंबियों के साथ हमेशा से जुड़ा हुआ है। जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा अवकाश दिया जाता रहा है। राज्य कर्मियों को इस वर्ष अलविदा जुमा की छुट्टी नहीं दी गई है।

इस संदर्भ में बताना है कि जे सी ई आर टी द्वारा राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए जारी किये गए एकीकृत अवकाश तालिका में अलविदा जुमा की छुट्टी नहीं दी गई है, जो अत्यंत खेदजनक है। आगामी वर्ष से अलविदा जुमा की छुट्टी अन्य राज्यों के तरह झारखंड राज्य में भी दिया जाना चाहिए।

मोर्चा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अलविदा जुमा के महत्व को देखते हुए अन्य राज्यों की भाँति झारखंड राज्य में भी इस वर्ष 28 मार्च को राजकीय अवकाश घोषित किया जाय।

मोर्चा के प्रदेश संयोजक विजय बहादुर सिंह, अमीन अहमद, प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार दास के द्वारा मांग पत्र की प्रति मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं उप सचिव, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग को भी हस्तगत कराई गई है।

Leave a Response