All India NewsBlogJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

झारखंड बनाम नागालैंड, झारखंड की बड़ी जीत

Share the post

रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में झारखंड ने नागालैंड को एक पारी और 196 रन के बड़े अंतर से हरा कर पूरे अंक प्राप्त किए।
पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी नागालैंड के बल्लेबाज झारखंड के स्पिन गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आए और नागालैंड की दूसरी पारी लंच से पहले 160 रन पर समाप्त हो गई । टीम के लिए जोनाथन रोंगेसेन ने 50 हेम बहादुर छेत्री ने 33* रन बनाए । पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी अनुकूल रॉय ने शानदार गेंदबाजी की और 35 रन खर्च करके 5 विकेट वही मनीषी ने 62 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए।
मैच में 13 विकेट प्राप्त करने के लिए अनुकूल रॉय को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया ।

Leave a Response