All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsUncategorized

झारखंड सरकार दस्तकार दर्जी आयोग का गठन करे: नसीम भारती

Share the post

रांची: इदरीसिया दर्जी फेडरेशन झारखंड के अध्यक्ष नसीम भारती ने झारखंड सरकार से मांग पत्र जारी करते हुए कहा के दस्तकार दरजी आयोग का गठन झारखंड में जल्द से जल्द किया जाए। श्री नसीम ने कहा के बिहार सरकार के तर्ज पर झारखंड में भी दस्तकार दरजी विकास वित्त निगम का गठन होनी चाहिए। संविधान की धारा 341 को संशोधित कर इदरीसी दर्जी को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए। सदियों से अपेक्षित, शोषित, वंचित दर्जी को सत्ता में भागीदारी दिया जाए। उन्होंने कहा कि झारखंड में भी बिहार सरकार द्वारा 2010 में गठित भारत कोऑपरेटिव फेडरेशन एवं 2019 में गठित धुनिया रंगरेज दर्जी के लिए झारखंड में भी विकास समिति का गठन किया जाय। हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती के निर्देश पर झारखंड में भी दर्जी बिरादरी के उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन और झारखंड सरकार के मंत्रीगण से अनुरोध है कि इस दर्जी बिरादरी शोषित और वंचित समाज के कल्याण और विकास के लिए शीघ्र उचित कार्रवाई करे। हमें झारखंड सरकार पर उम्मीद नहीं पुण्य विश्वास है कि सरकार इस दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उचित कार्रवाई करेगी।

Leave a Response