सिटी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में संगीत एवं भारतीय संस्कृति की दिखी अद्भुत झलक


शिक्षा से ही सोचने और समझने की क्षमता बढ़ती है: मसूद कच्छी
रांची: सिटी पब्लिक स्कूल, सेकंड स्ट्रीट हिंदपीढी रांची जो अरेशान एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी (पंजीकृत) द्वारा संचालित अपनी 25 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाया ।इस मौके पर कला क्राफ्ट एवं विज्ञान प्रदर्शनी सह वार्षिक पुरस्कार दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश सिन्हा सनी राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस ,अतिथि के रूप में सब्बीर हुसैन निदेशक आईएफए ,धनंजय किशोर सेवानिवृत्त महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख-एशिया प्रशांत, एयर इंडिया, कहकशां मसूद अध्यक्ष अरीशान एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी, मोहम्मद तकिउल्लाह अंसारी,पीजीटी (भौतिकी) एवं परीक्षा नियंत्रक आर्मी पब्लिक स्कूल, रांची उपस्थित थे।

यह कार्यक्रम ‘स्कूल की 25 वर्ष की गौरवशाली उपलब्धियां’ के थीम पर आधारित रहा। जिसमें भारत की संस्कृतिक छटा को प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश सिन्हा सनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नन्हें मुन्हें बच्चों ने स्वागत गीत गाकर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वगत किया। भारतीय संस्कृति की विशेषताओं और हमारे जीवन मूल्यों को दर्शाते हुए कई कार्यक्रम जैसे नृत्य, गीत, नाटक आदि प्रस्तुत किए गए जिस प्रस्तुत को दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर वर्ष भर स्टूडेंट को स्कूल की इंटरनल प्रतियोगिताएं हुई उसके विजेताओं को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ में स्कूल के पांच बोर्ड टॉपर्स को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सिटी पब्लिक स्कूल में विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, सौर मंडल, पानी की बचत, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, जल प्रदूषण सहित विज्ञान एवं कला के कई अन्य स्वनिर्मित मॉडल प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि राजेश सिन्हा सनी ने बच्चों द्वारा निर्मित मॉडल का अवलोकन करने के पश्चात उनका उत्साहवर्द्धन किया। कहा कि स्कूल में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए अन्य कार्यक्रमों के अलावा विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भी आयोजन होना चाहिए। इससे बच्चों में विज्ञान एवं कला के प्रति रुचि जागृत होगी। साथ ही उनमें आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता की भावना भी विकसित होगी।

मौके पर स्कूल के निदेशक सह प्रिंसिपल मसूद कच्छी ने कहा कि शिक्षा से हमें ज्ञान और समझ मिलती है। जिससे हम अपने जीवन में बेहतर फ़ैसले ले सकते हैं। शिक्षा से हमारी सोचने और समझने की क्षमता बढ़ती है। इससे हम समाज में सफलता पा सकते हैं और समाज की समस्याओं को सुलझाने में मदद कर सकते हैं। इस मौके पर मसूद कच्छी, स्कूल के शिक्षक मोहम्मद अशरफुल्लाह , आदिल अफनान, आसिफ जिया खान, नासिर ,तफज्जुर रहमान ,अबूजर रहमान ,सुफियान, साबिल ,खदीजा, सादिया, महविष ,शबनम अजमत ,रुकैया, मुस्कान ,आफरीन ,चाहत , समेत स्कूल के सभी शिक्षक और कर्मी मौजूद थे।

