जयता ग्रुप ने लॉन्च किया एडिबल ऑयल और केमिकल प्रोडक्ट्स, होटल रेनडिव में हुआ भव्य कार्यक्रम, कई प्रोडक्ट्स की रेंज हुई जारी


रांची, 29 जून 2025: जयता ग्रुप ने अपने नए एडिबल ऑयल और केमिकल प्रोडक्ट्स की रेंज को रविवार को एक भव्य कार्यक्रम में लॉन्च किया। यह आयोजन होटल रेनडिव में हुआ, जिसमें कंपनी के चेयरमैन देबब्रत चौधरी, सीईओ और फाउंडर सोमोन सरकार, एमडी कौशिक सरकार, एमडी कुतुबुद्दीन मंडल, जीएम सुभाष मुखर्जी, सीइनएफ बबलू साव, अविनाश कुमार और देवब्रत सरकार ने संयुक्त रूप से उत्पादों का अनावरण किया।
इस मौके पर जयता ग्रुप ने कई तरह के खाद्य तेल उत्पादों को बाजार में उतारा, जिनमें पाम ऑयल, सरसों तेल और रिफाइंड ऑयल की विभिन्न वैरायटी शामिल हैं। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इन उत्पादों को अत्याधुनिक तकनीक और उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को शुद्ध और सेहतमंद विकल्प मिल सके।
कार्यक्रम में व्यापारियों, वितरकों और स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। समूह ने उम्मीद जताई कि उनके प्रोडक्ट्स झारखंड और आसपास के राज्यों में जल्द ही लोकप्रियता हासिल करेंगे और उपभोक्ताओं की पहली पसंद बनेंगे।
