जमीयतुल कुरैश ने लोहरदगा एसपी हरीश बिन जमाॅ को भावभीनी विदाई दी
रांची। रांची के यातायात एसपी सह ग्रामीण एसपी के पद पर रहे आईपीएस अधिकारी हरीश बिन जमाॅ को लोहरदगा का एसपी नियुक्त किया गया है। मौके पर झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी के द्वारा अपने आवासीय परिसर में हरीश बिन जमाॅ का भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके झारखंड पुलिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव महताब आलम सहित रांची शहर के कई समाजसेवी , गणमान्य लोग उपस्थित हुए । इस अवसर पर एसपी हरीश बिन जमाॅ को मुजीब कुरैशी द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी माला पहनकर उनको विदाई दिए, इस अवसर पर कई लोग भावूक भी हुए। सभी को संबोधित करते हुए एसपी हरीश बिन जमाॅ ने कहा कि पहले भी मैं यहां आता रहा हूं आज भी मुझे यहां आने का मौका मिला । आज विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मैं आपको बता दूं की इसी जगह पर मुजीब कुरैशी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में मेरा स्वागत भी हुआ और आज विदाई भी हो रही है।
उन्होंने आगे कहा कि रांची शहर में पुलिस प्रशासन और समाज के बीच जो बेहतर संबंध होना चाहिए वह झारखंड प्रदेश में बखूबी निभाते रहे हैं । कई ऐसे मामले आए हैं जहां पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में इनका अहम योगदान रहा है और आगे भी इसी तरह से पुलिस प्रशासन एवं समाज के बीच में संबंध बनाने का प्रक्रिया अपना योगदान देंगे। वहीं झारखंड प्रदेश जमीयतुल प्रदेश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ने कहा कि हमारा समाज पिछड़ा वर्ग जरूर है, लेकिन हमेशा जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन और तमाम राजनीति और सामाजिक लोगों के साथ समन्वय बनाकर आम जनता और समस्याओं से निदान दिलाने और विधि व्यवस्था बनाने में अपना योगदान देता रहा है और आगे भी देगा। झारखंड पुलिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव महताब आलम ने कहा पुलिस और आम जनता के बीच एक बेहतर समन्वय बने इसके लिए समाज सेवी और बुद्धिजीवी वर्ग का हमेशा सहयोग रहता है और ऐसे समय पर मुजीब कुरैशी का अहम योगदान रहा है।
इस मौके पर मंच संचालन मीडिया प्रभारी गुलाम जावेद, धन्यवाद ज्ञापन जमीयतुल कुरैश पंचायत के अध्यक्ष गुलाम गौस पप्पू ने किया। मौके पर झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरेशी, झारखंड पुलिस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव महताब आलम, खादगढ़ा टीओपी मंटू सिंह, जाकिर हुसैन समाजसेवी, जमीयतुल कुरैश पंचायत के अध्यक्ष गुलाम गौस पप्पू कुरैशी, महासचिव परवेज कुरेशी, उपाध्यक्ष अफरोज लड्डन , हाजी मिन्हाज , मासूक कुरैशी , अकबर कुरैशी, औरेंगजेब खां, सहजाद, फिरोज, आसिफ , फिरोज खान, साजिद खान , आसिफ खान, ओवैस कुरैशी मुन्ना, हसीब खान, रोजमांत अंसारी, नईम अंसारी , फरहाद कुरैशी, सरफराज कुरैशी डब्लू, बशीर, खालिद, मोइनुद्दीन सहित सैंकड़ों समाजसेवी, बुद्धिजीवी वर्ग के लोग उपस्थित थे।