महिला उद्यमिता उप समिति की बैठक संपन्न


झारखण्ड चैम्बर की महिला उद्यमिता उप समिति की बैठक आज चैम्बर भवन में संपन्न हुई | बैठक में वोकल फॉर लोकल को प्रमोट करने के लिए महिलाओं, युवाओं एवं स्टार्टअप बिजनेस से सम्बंधित उद्यमियों को बुलाकर चैम्बर के मार्गदर्शन से उनके व्यापार को बढाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी | ऑनलाइन व्यापार से स्थानीय व्यापारियों को हो रही कठिनाई पर चिंता व्यक्त करते हुए चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि ऑफलाइन व्यापार को प्रोत्साहित किया जाना बेहद आवश्यक है। यह भी कहा कि यदि हम वोकल फॉर लोकल के संकल्प के साथ देश में बने उत्पादों का उपयोग करें तो न सिर्फ भारत एक मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा बल्कि इससे अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।
उप समिति चेयरपर्सन आस्था किरण ने कहा कि दिवाली एवं अन्य त्योहारों में होनेवाले व्यवसाय को ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन के मंच पर प्रमोट करना चाहिए ताकि छोटे उद्यमियों को एक बाजार उपलब्ध हो और और उनका व्यापार बढ़ सके | इसी संदर्भ में टेफी के मैनेजिंग डायरेक्टर रंजीत रंजन एवं सदस्य अर्चना श्रीवास्तव ने चैम्बर अध्यक्ष को 27 अक्टूबर को होने वाले व्यापारिक मेले में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया | साथ ही उन्होंने कार्यकारिणी समिति को भी इस मेले में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रण दिया | बैठक में चैम्बर अध्यक्ष परेश गट्टानी, सह सचिव नवजोत अलंग, कार्यकारिणी सदस्य सह उप समिति चेयरपर्सन आस्था किरण, सदस्य रंजीत रंजन, विकास आनंद, समीर सिन्हा, पूजा सिंह, कृति वर्मा, निखिल कुमार, अंजलि कुमारी, शालिनी अखौरी, अर्चना श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे |

You Might Also Like
झारखंड राब्ता हज कमेटी द्वारा आजमीने हज को दिया प्रशिक्षण
रांची: (आदिल रशीद) झारखंड राब्ता हज कमेटी द्वारा हज यात्रा पर जाने वाले आजमीने हज को हज से संबंधित जानकारी...
मरहबा का हज ट्रेनिंग कैंप एक मई को
मरहबा ह्यूमन सोसाइटी रांची की एक बैठक अंजुमन प्लाज़ा स्थित अल इल्हान टूर एंड ट्रेवल्स के ऑफिस में सदर हाजी...
ऊना का दूसरा साल: शेफ आशीष भसीन के साथ ‘फ्लेवर्स विदाउट बॉर्डर्स’ का ज़ायकेदार जश्न
रांची, 'ऊना- द वन' अपने दूसरे स्थापना वर्ष को खास अंदाज़ में मना रहा है। इस मौके पर ब्रांड ने...
अकीलुर रहमान की बहन रातु रोड कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक
oplus_3145728 रांची: (आदिल रशीद) सेंट्रल मुहर्रम कमिटी रांची, इमाम बख्श अखाड़ा रांची के महासचिव अकिलुर रहमान की बहन मोहम्मद अफान...