latest posts

झारखंड में ग्रामीण विकास को गति देने तथा केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहयोग को सशक्त बनाने को लेकर मंगलवार को नई दिल्ली में ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह के साथ ग्रामीण विकास सचिव, भारत सरकार श्री शैलेश कुमार सिंह की हुई एक उच्चस्तरीय बैठक

All India NewsBlogfashionJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

जमीयतुल कुरैश चौरासी पंचायत के अध्यक्ष अफसर कुरैशी को रांची जमीयतुल एराकीन पंचायत ने सम्मानित किया

Share the post

रांची , संवाददाता।समाजसेवी मोहम्मद अफसर कुरैशी को जमीयतुल कुरैश चौरासी पंचायत झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के उपलक्ष्य में जमीयतुल इराकीन रांची के अधिकारियों ने गुलशन मैरेज हाल स्थित दफ्तर पर उन्हें सम्मानित किया। मौके पर नवनिर्वाचित सचिव मुमताज कुरैशी, कोषाध्यक्ष तौफीक कुरैशी चुनाव कमेटी के कन्वीनर आफरोज कुरैशी, नेहाल कुरैशी बेलाल कुरैशी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जमीयतुल एराकीन रांची के महासचिव सैफूल हक और मो गयासुद्दीन ने संयुक्त रूप से अफसर कुरैशी समेत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। जमीयतुल इराकीन रांची के महासचिव सैफुल हक ने कहा कि अफसर कुरैशी समाज के एक जिम्मेदार, सक्रिय और लोकप्रिय व्यक्ति हैं।

जिनकी कार्यशैली हमेशा समाज के लिए प्रेरणादायक रही है। उनका अध्यक्ष पद पर आसीन होना पूरे समाज के लिए सौभाग्य की बात है। सैफुल हक ने कहा कि आपकी इस नई जिम्मेदारी से जमैयतुल कुरैश को निश्चित रूप से मजबूती मिलेगी, और आप सभी अपने कार्यक्षेत्र में संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।
मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष अफसर कुरैशी ने कहा कि नई टीम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेगी।जमीयतुल इराकीन की ओर से महासचिव सैफुल हक, संयुक्त सचिव मुहम्मद गयासुद्दीन, अरशद शमीम, जावेद शहजाद, मुहम्मद ओसामा, मंजूर अहमद, अब्दुल गफूर, साजली, फैज फारूकी, इजाज अहमद उपस्थित रहे।

Leave a Response