प्रत्येक अंचल में हल्कावार लंबित म्यूटेशन की समीक्षा, बिना आपत्ति 30 दिन से उपर लंबित दाखिल-खारिज के मामलों पर फोकस करने का निर्देश

राजस्व संबंधित समीक्षात्मक बैठक एवं अंचल निरीक्षक/राजस्व उप निरीक्षक के कार्यशैली उन्नयन हेतु कार्यशाला का आयोजन
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने पदाधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

सरकारी जमीन पर यथाशीघ्र बोर्ड लगाने और साप्ताहिक रिपोर्ट देने का निर्देश
सरकारी जमीन पर कब्जा हुआ तो संबंधित अंचल अधिकारी पर होगी कार्रवाई – उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, श्री मंजूनाथ भजन्त्री

मंगलवार को कार्यालय में आम जनता की समस्या सुनें अंचल अधिकारी, भू-माफिया, बिचौलिये दिखे तो थाना को करें सूचित – उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री
शेष कार्य दिवसों में अंचल अधिकारियों को दोपहर 01ः00-02ः00 तक जनता से मिलने का निर्देश
लोगों से शालीन व्यवहार करें, समस्या के उचित समाधान की दें जानकारी- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री
करीब एक महीने में लगातार दूसरी बार उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक एवं अंचल निरीक्षक एवं राजस्व उपनिरीक्षक के कार्यशैली उन्नयन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। समाहरणालय ब्लॉक-बी स्थित कमरा संख्या-505 में आयोजित कार्यशाला एवं राजस्व संबंधित समीक्षात्मक बैठक में विभिन्न अंचल के वरीय पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक, कर्मचारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे। कार्यशाला के दौरान उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, जन शिकायतों के नियमानुसार त्वरित निष्पादन/समाधान एवं कार्य संस्कृति उन्नयन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कार्यशाला की शुरुआत में योगदा सत्संग के संतों द्वारा सभी राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व उप निरीक्षक को कार्यशैली में सुधार हेतु मोटिवेशनल स्पीच दी गयी, सभी को साकारात्मक सोच के साथ बेहतर मानव संबंध हेतु प्रेरित किया गया।
बिना आपत्ति 30 दिन से उपर लंबित दाखिल-खारिज के मामलों पर फोकस करने का निर्देश
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा कार्यशाला में प्रत्येक अंचल में हल्कावार लंबित म्यूटेशन की समीक्षा की गयी। उन्होंने संबंधित हल्का कर्मचारी से लंबित मामलों का कारण भी पूछा। बिना आपत्ति 90 दिनों से ज्यादा लंबित म्यूटेशन के निष्पादन के बाद उपायुक्त द्वारा बिना आपत्ति 30 दिन से ऊपर लंबित दाखिल-खारिज के मामलों पर फोकस करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा निर्धारित समय-सीमा के भीतर भौतिक सत्यापन करते हुए लंबित म्यूटेशन के मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें। ऑर्डर जेनेरेशन, जाति, आवासीय प्रमाण-पत्र, सीमांकन एवं परिशोधन पोर्टल में लंबित मामलों का भी यथाशीघ्र निष्पादन का निर्देश उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा दिया गया।
सरकारी जमीन पर यथाशीघ्र बोर्ड लगाने और साप्ताहिक रिपोर्ट देने का निर्देश
जिला के विभिन्न अंचलों में सरकारी भूमि पर बोर्ड लगाने की समीक्षा करते हुए उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी यथाशीघ्र अपने क्षेत्र में सरकारी जमीन में बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट देने का निर्देश सभी सीओ को दिया, साथ ही कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा हुआ तो संबंधित अंचल अधिकारी पर कार्रवाई होगी।
भू-अर्जन से संबंधित मामले को लंबित रखने पर कर्मचारी को फटकार
जनता दरबार में कांके अंचल के नगड़ी, चामा और बुकरु में भूमि की प्रकृति से छेड-छाड़कर खरीद-बिक्री के मामले में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा अंचल के सीआई एवं कर्मचारी को उक्त भूमि का म्यूटेशन न हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में नगड़ी अंचल के सेम्बो में एनएचएआई परियोजना हेतु भू-अर्जन से संबंधित मामले को लंबित रखने पर कर्मचारी को फटकार लगायी गयी। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि एनएचएआई से संबंधित मामलों में देरी न करते हुए यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें।
लोगों से शालीन व्यवहार करें, समस्या के उचित समाधान की दें जानकारी- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी अंचल अधिकारियों, अंचल निरीक्षक एवं राजस्व उप निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में गुणात्मक सुधार करते हुए आम लोगों की समस्याओं का त्वरित गति से निष्पादन करें। दाखिल-खारिज के मामलों के निष्पादन में किसी तरह की तकनीकी समस्या आती है तो जानकारी दें ताकि राज्य स्तर से समन्वय स्थापित कर मामले का निष्पादन किया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों के समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें, कार्यालय आनेवाले लोगों से शालीन व्यवहार करें, उन्हें सही एवं उचित जानकारी दें।
भू-माफिया, बिचौलिये दिखे को थाना को करें सूचित – उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री
उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने बैठक में उपस्थित सभी अंचल अधिकारी, राजस्व निरीक्षक एवं उप राजस्व निरीक्षक से कहा कि सभी यह सुनिश्चित करें कि कार्यालय में आवेदक ही आएं, बिचौलिये या भू-माफिया नहीं। उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर में भू-माफिया या बिचौलिये दिखते हैं तो संबंधित थाना को सूचित करें। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने एक बार फिर से जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कार्यालयों में बिचौलिए दिखे तो ‘अबुआ साथी-9430328080’ (जन शिकायत हेतु जिला प्रशाासन का व्हाट्सएप नंबर) पर जानकारी दें, जानकारी देनेवाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी।
‘‘आम जनता से मंगलवार को कार्यालय में मिले अंचल अधिकारी’’
उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को मंगलवार के दिन आम जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि बाकी कार्य दिवसों में भी अंचल अधिकारी अन्य कार्यों के साथ दोपहर 1ः00-2ः00 तक आम जनता की समस्याओं को सुनते हुए यथासंभव समाधान करें।
★ अबुआ साथी-9430328080★
जन शिकायत हेतु रांची जिला प्रशासन का व्हाट्सएप नंबर
