Thursday, October 10, 2024
Ranchi News

पूजा स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट के नये आउटलेट का शुभारंभ

स्नैक्स, नमकीन, ड्राई फ्रूट्स,केक, आइसक्रीम व मिठाइयों का विस्तृत रेंज उपलब्ध

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने दी शुभकामनाएं

रांची। शहर के बिरसा चौक (हटिया स्टेशन रोड) स्थित होटल द पार्क रिट्रीट परिसर में पूजा स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट के नए आउटलेट का शुभारंभ बुधवार को किया गया। प्रतिष्ठान का उद्घाटन का समाजसेविका व होटल द पार्क रिट्रीट के संचालक रामाशंकर प्रसाद की धर्मपत्नी आशा देवी व उनके परिजनों द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी शामिल हुए। उन्होंने पूजा स्वीट्स व रेस्टोरेंट के नए कलेवर में शुभारंभ के लिए संचालक रामाशंकर प्रसाद को बधाई व शुभकामनाएं दी। प्रतिष्ठान के संचालक रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि इस नए आउटलेट में विभिन्न प्रांतों की लोकप्रिय मिठाइयों की विस्तृत रेंज, ड्राई फ्रूट्स, केक, आइसक्रीम की विभिन्न वेरायटी सहित पर्व-त्योहारों, बर्थ-डे व शादी-विवाह समारोह के अवसर पर मिठाइयों व ड्राई फ्रूट्स के आकर्षक गिफ्ट पैक उपलब्ध कराए गए हैं।
पूजा स्वीट्स में मिठाइयों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है।
वहीं, पूजा रेस्टोरेंट में एक साथ एक सौ से अधिक लोग बैठकर विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजन का लुत्फ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट को नए कलेवर में ग्राहकों की मांग के अनुरूप सुसज्जित किया गया है।
इस मौके पर वीर नारायण प्रसाद, आदित्य कलवार, अंकित कलवार, अभिषेक कलवार, उमा प्रसाद, गोपाल झा, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद झा,जयंत झा, दीपक प्रसाद, राजेन्द्र सिंह, उपेंद्र नारायण सिंह, उमा सिंह, रितु देवी, खुशबू कलवार, पूजा कुमारी, ज्योति कुमारी, शान्या कुमारी, भवानी देवी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Response