Monday, September 9, 2024
Ranchi News

कांके रोड में नास्ता बेकरी आउटलेट का उदघाटन

रांची। बसंत बिहार कांके रोड स्थित मंगल क्रुज अपार्टमेंट में शनिवार को नास्ता बेकरी सह रौलिक आइसक्रम आउटलेट का उदघाटन किया गया। रांची में नास्ता बेकरी का पहला आउटलेट है जहां ग्राहकों को प्रीमियम क्वालिटी का उत्पाद मिलेगा। आउटलेट में प्रीमियम क्वालिटी का बे्रड, केक, पेस्ट्ीज, कुकीज, स्नेक्स और रौलिक आइसक्रीम उचित कीमत पर उपलब्ध होगा।
शनिवार को सुबह पूजा पाठ के बाद आउटलेट का उदघाटन किया गया। उदघाटन के अवसर पर बताया गया कि रांची शहर में जल्द ही डंगरा टोली में पेंटालून के पास, हरमू रोड में भाजपा कार्यालय के पास और सिंह मोड में उत्पादों के बिक्री केंद्र खोले जायेंगे। ग्राहकों को बेहतर क्वालिटी का खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा। मेरिनो फुड प्रोडक्ट प्रा लि के प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश छावनिका, निदेशक श्रीमती ललिता छावनिका, निखिल पोददार, अविशा पोददार, हुलास शर्मा, मुकेश सिंह, दिनेश सिंह, संजीव मिश्रा, मनीष सर्राफ, अभिषेक नारसरिया, प्रदीप नारसरिया सहित अन्य गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Response