स्वर्गीय हाजी इदु के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन
रांची: स्वर्गीय हाजी सलामुल्हक उर्फ इदु के आवास पर कुरान ख्वानी सह इफ्तार पार्टी का आयोजन शाहिद आलम उर्फ राजू राधे के द्वारा किया गया। राजू राधे ने अपने स्वर्गीय पिता की याद में कुरान खानी और इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। हाजी इदु गुदड़ी चौक के सभी जानने वाले उनके साथ रहने वालो को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। इफ्तार से पूर्व कुरान खानी कर हाजी इदु को इसाल सवाब किया गया। इस इफ्तार पार्टी में मौलाना ने सभी रोजेदारों के साथ अल्लाह तबारक व ताला के बारगाह में हाथ उठाकर मुल्क की अमनचैन, राज्य की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी।
इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समाज के बड़े-बुजूर्ग, नौजवान ने बड़ी संख्या में शिरकत की। मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद मो असलम, सलाहुद्दीन संजू, मो आरजू, अब्दुल वाहिद खान, पत्रकार शाहीन अहमद, आदिल रशीद, मौलाना उमर फारूक, मौलाना इकबाल, मौलाना शाहिद, मौलाना मुनाजिर, साजिद आलम बबलू, शमशाद साहिल, मो सैफ, राजा अनवर, तनवीर, समेत कई लोग थे।