Jharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

आपके बच्चों का भविष्य बेहतर करना चाहता हूं,एक मौका दें – अजय नाथ शाहदेव

Share the post

मैं राजनीति में इसलिए नहीं आया हूं कि मुझे पद मिले बल्कि इसलिए आया हूं कि आपके बच्चों का भविष्य सुधार सकूं। आपके लिए बेहतर सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा सकूं। युवाओं और महिलाओं को हटिया विधानसभा क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करा सकूं। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों के समकक्ष तैयार कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा सकूं।


हटिया विधानसभा क्षेत्र आज भी मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। कहीं पीने का साफ पानी नहीं है तो कितने ही मुहल्ले में नालियां नहीं है। सड़कों की स्थिति दयनीय है। लोग त्राहिमाम हैं।


मैं आपके लिए काम करना चाहता हूं। मुझे एक मौका दें।
उक्त बातें हटिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कहा।श्री शाहदेव ने आज हटिया विधानसभा क्षेत्र के अनेक इलाकों का दौरा किया। लोगों से मिलें पदयात्रा किया और बैठकें की।


आज उन्होंने जगन्नाथपुर,एल एन मिश्रा कालोनी,मधुकम,हेथु,डिबडीह, गौरीशंकर नगर,हरमू,हेसल, अगडू,डंडई हेहल, सिमलिया का दौरा कर लोगों से वोट की अपील की। उनके साथ इंडिया गठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।

Leave a Response