Saturday, July 27, 2024
Jharkhand News

माही व जमैतुल एराकीन के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह

 

राँची: कर्बला चौक स्थित गुलशन हॉल में *मौलाना आजाद ह्यूमेन इनिशिएटिव* (माही) एवं *जमैतुल एराकीन राँची* के संयुक्त तत्वावधान में मैट्रिक में सफल विद्यार्थियों का जो *माही क्रैश कोर्स एवं टेस्ट सीरीज़* में शामिल थें उनका *प्रशस्ति पत्र*,*मेडल एवं पुरुष्कार* देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक गण भी उपस्थित थे।   ज्ञात हो कि माही द्वारा माही क्लासेस के नाम से मैट्रिकुलेशन 2023 के लिए तीन महीने का निःशुल्क क्रैश कोर्स चलाया गया, जिसमें लगभग 50 छात्र-छात्राओं को विशेषज्ञ शिक्षक के माध्यम से तैयारी करायी गयी थी और सभी ने मैट्रिक परिणाम प्रथम श्रेणी डिस्टिंक्शन से उत्तीर्ण हुए, जिसमें *नौरीन क़ौसर एवं नौरीश नौशाद ने संयुक्त रूप से 91.2 फीसद अंक के साथ इस सम्मान समारोह के टॉपर हुए*, *खुशहाल मोईन ने 89.8 फीसद अंक लाकर द्वितीय एवं रानिया परवीन 85.6 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त की*। इसके आगे अनुष्का सृष्टि ख़लको 85.6% , अदीबा रज़ा और सना क़ौसर दोनों 85%,अतिका आबेदीन 84.8%, कैफ़ी परवीन 84.6 %, शादमान आलम 84.4 %, सफीउल हक़ 84.2 %, अदीबा क़मर 83.8 %, फातिमा अशरफी 82.4 %,इंदु अणिमा बारा 81.2 %,साहिबा परवीन 80.4%, मोहम्मद फ़ैज़ रिज़वी 80.2 %, रैय्यान अतीक 80 %, सीनू कुमारी 79.4 %, नेहा कुमारी एवं पलक कुमारी दोनों 79 %, सानिया कुमारी एवं रोज़ी परवीन दोनों 78 %, साइक़ा परवीन 75.6 %, मोहम्मद यासिर अहमद 75.4 %, सानिया परवीन 75.2 फीसद अंक से सफल हुए।

       कार्यक्रम की शुरुवात पवित्र कुरान के पाठ से *इम्तियाज़ अहमद* ने एवं धन्यवाद ज्ञापन माही के कार्यकर्ता *मोहम्मद इक़बाल* ने किया। मंच का सफल संचालन *मुस्तकीम आलम* ने किया।
        मुख्य अतिथि के रूप में जमैतुल एराकीन राँची के सदर श्री *हसीब अख़्तर जावेद* ने कहा कि “आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र-छात्राओं को हमलोग प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाना चाहते हैं ताकि आर्थिक कमी के कारण कोई भी शिक्षा से वंचित नही राह सके जिसमें सभी जाति,समुदाय एवं वर्ग के छात्र-छात्राएँ शामिल रहेंगे ताकि झारखण्ड के समृद्ध साझा संस्कृति को और बल मिल सके। जरूरत है शिक्षा को मल्टीनेशनल माफियाओं से मुक्त करने की ताकि शिक्षा आम जन तक आसानी से पहुँच सके”।

       बतौर विशिष्ट अतिथि *माही के संस्थापक कन्वेनर इबरार अहमद* ने कहा कि “बेगाने शादी में अब्दुल्लाह दीवाना”। शादी किसी और कि है और खुश हम सभी हो रहे हैं आखिर क्यों? इम्तेहान में ये बच्चें और बच्चियाँ अच्छे नंबरों से पास किये हैं, इन्होंने कड़ी मेहनत की है और आनंदित हम सभी हो रहे हैं क्योंकि ये पढ़कर अपने परिवार ही नहीं, समाज, मुल्क व मिल्लत को रौशन करेंगे। माही क्लासेस के सभी शिक्षकों को भी मैं माही की ओर से धन्यवाद व्यक्त करना चाहता हूँ क्योंकि इनके मार्गदर्शन एवं स्टूडेंट्स की कड़ी मेहनत से ही ये संभव हो पाया है।

         *इसके अतिरिक्त ग्यासुद्दीन मुन्ना, जमैतुल एराकीन के सेक्रेटरी सैफुल हक़, नायब सदर दस्तगीर आलम, सरफराज अहमद सफ्फु,सेराजुद्दीन, ड्रीमलाइन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल व समाज सेविका श्रीमती नाज़िया तबस्सुम, इरफ़ान उज़ैर,सरवर इमाम खान, निगराँ कमिटी के कन्वेनर सुल्तान ज़ुबैर आदि ने भी अपना वक्तव्य रखा*।

    इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूचना तकनीक के विशेसज्ञ नदीम अख़्तर, मोजाहिद ईस्लाम बब्लू,मोहम्मद ओसामा,जावेद शहज़ाद,मोतिउर रहमान, मोहम्मद सलाहउद्दीन, सौरभ शेखर, जावेद अहमद, हाजी नवाब,मोहम्मद मोहसिन,महताब आलम, समर इमाम ऐफी, अबुज़र के साथ-साथ अभिभावक गण भी उपस्थित थें।

Leave a Response