All India NewsBlogfashionhealthJharkhand NewsNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewstechnologyUncategorized

झारखंड में पहली बार रेडियंस पॉलीक्लिनिक में लगी सेंसर युक्त टनिटा एमसी-780 मशीन

Share the post

मोटापे सहित शरीर के विभिन्न अंगों की जांच की सुविधा उपलब्ध

शारीरिक स्वास्थ्य जांच के लिए अब नहीं करना होगा अन्य बड़े शहरों का रुख: डॉ. सैयद अल्तमश

रांची। (आदिल रशीद संवाददाता) राजधानी के मेन रोड स्थित कुलदीप कांप्लेक्स के प्रथम तल्ले पर अवस्थित रेडियंस पॉलीक्लिनिक में शरीर के मोटापे एवं विभिन्न अंगों की जांच के लिए सेंसर युक्त टनिटा एमसी-780 सेंसर युक्त मशीन लगाई गई है।


इस संबंध में रेडियंस पॉलीक्लिनिक के डायरेक्टर डॉ. सैयद अल्तमश (जनरल एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन लेजर स्पेशलिस्ट) ने बताया कि मरीजों को मोटापे एवं अन्य मेटाबॉलिक समस्याओं से निजात पाने के लिए टेनिटा एमसी-780 मशीन द्वारा मरीजों की सेवा यहां उपलब्ध है। वहीं एनसीडी क्लीनिक में मधुमेह उच्च रक्तचाप थायराइड आदि रोगों की जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया मशीन की सहायता से फैट, मांसपेशियों, हड्डियों की स्थिति सहित शरीर के भीतर फैट लेवल, हड्डी की संरचनाएं (बोन डेंसिटी), मेटाबॉलिक एज, लिवर, किडनी आदि के सामान्य क्रियाकलापों संबंधी जांच की सुविधा काफी किफायती दर पर उपलब्ध कराई गई है। यहां मोटापे की सर्जरी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा करने की सुविधा भी उपलब्ध है।


इसके अतिरिक्त एंडोस्कोपी आदि की सेवाएं भी मरीजों के लिए उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने बताया कि रेडियंस पॉलीक्लिनिक में इसके अतिरिक्त डेंटल क्लिनिक, सर्जिकल क्लिनिक, न्यूरो सर्जरी क्लिनिक और न्यूरोलॉजी क्लिनिक, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, गॉलब्लैडर, अपेंडिक्स, हर्निया आदि सर्जरी की सुविधा के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध हैं। सुबह 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं पॉलीक्लिनिक में उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि रेडियंस पॉलीक्लिनिक में न्यूरोलॉजी क्लिनिक, डायग्नोस्टिक लैब आदि के माध्यम से मरीजों की सेवाएं की जाती है। डॉ अल्तमश ने बताया कि यहां किफायती दर पर विभिन्न रोगों के उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा उपलब्ध होंगी।


रेडियंस पॉलीक्लिनिक में डॉ.मोहम्मद उमर, डॉ.सैयद शाहबाज, डॉ. अहमद हुसैन, डॉ. मंजर अली, डॉ. रूचि, डॉ. मुजम्मिल फिरोज, डॉ. विवेक गोस्वामी की सेवाएं उपलब्ध होगी। मां आरजू बेगम, आबरू बेगम, मायरु बेगम की दुआओं के साथ रेडियंस पॉलीक्लिनिक का आगाज़ हुआ। इस मौके पर झारखंड आंदोलनकारी अब्दुल खलिक, अब्दुल मन्नान, मो सालिक, मो वकार, पत्रकार आदिल रशीद समेत अन्य कई लोग थे।

Leave a Response