मां कि दुआओं के साथ फिटनेस क्लब का आगाज़


स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है: जाहिद
रांची: मां की अहमियत किया है यह हर कोई जनता है। मां के पैरों के नीचे जन्नत है। आज अपने मां मुनीजा खातून के हाथों से फिटनेस क्लब के डायरेक्टर मो जाहिद उर्फ टीपू ने उद्घाटन करा कर यह बता दिया के मां की अहमियत किया है। कांटा टोली चौक स्थित फिटनेस क्लब जिम का उद्घाटन मां की दुआओं के साथ हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी मो जाहिद, मो अख्तर, तनवीर ने कहा कि जिम में आने वाले बच्चे व्यायाम करके अपने शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त रख सकते हैं।

जाहिद उर्फ टीपू ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। राजन ने खुशी जताते हुए जिम संचालक को शुभकामाना दी। मौके तनवीर उर्फ तनु, मोहम्मद जाहिद, राजन, मो अख्तर, नदीम, भूषण, युसूफ, अक्सा, अयान, मनु, अनिसुर रहमान, महक, ओवैसूर रहमान, सहित कई मौजूद थे।

