latest posts

झारखंड में ग्रामीण विकास को गति देने तथा केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहयोग को सशक्त बनाने को लेकर मंगलवार को नई दिल्ली में ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह के साथ ग्रामीण विकास सचिव, भारत सरकार श्री शैलेश कुमार सिंह की हुई एक उच्चस्तरीय बैठक

All India NewsBloghealthNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi Newssporttechnology

मां कि दुआओं के साथ फिटनेस क्लब का आगाज़

Share the post

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है: जाहिद

रांची: मां की अहमियत किया है यह हर कोई जनता है। मां के पैरों के नीचे जन्नत है। आज अपने मां मुनीजा खातून के हाथों से फिटनेस क्लब के डायरेक्टर मो जाहिद उर्फ टीपू ने उद्घाटन करा कर यह बता दिया के मां की अहमियत किया है। कांटा टोली चौक स्थित फिटनेस क्लब जिम का उद्घाटन मां की दुआओं के साथ हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी मो जाहिद, मो अख्तर, तनवीर ने कहा कि जिम में आने वाले बच्चे व्यायाम करके अपने शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त रख सकते हैं।

जाहिद उर्फ टीपू ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। राजन ने खुशी जताते हुए जिम संचालक को शुभकामाना दी। मौके तनवीर उर्फ तनु, मोहम्मद जाहिद, राजन, मो अख्तर, नदीम, भूषण, युसूफ, अक्सा, अयान, मनु, अनिसुर रहमान, महक, ओवैसूर रहमान, सहित कई मौजूद थे।

Leave a Response