Ranchi News

मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल मे विदाई समारोह आयोजित

Share the post

मुजफ्फर हुसैन संवाददाता,

राँची: मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल में शनिवार को समारोह आयोजित कर बारहवीं के छात्रों को दी गई पारम्परिक तरीके से विदाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन मनरखन महतो व ट्रस्टी वीरेन्द्रनाथ ओहदार, खुशबू सिंह, कृति काजल, निदेशक मनोज कुमार महतो, प्रचार्या रेखा नायडू, प्रबंधक मुकेश कुमार एवं एडमिनिस्ट्रेटर मीना कुमारी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि चेयरमैन मनरखन महतो ने कहा कि आप सभी बच्चे भविष्य में अच्छा करें,अपने स्कूल व क्षेत्र और अपने राज्य का नाम को रौशन करें। मैं ईश्वर से यही कामना करता हूं,और आप सभी की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

प्रचार्या रेखा नायडू ने सभी बच्चों को नैतिक जिम्मेवारी के साथ-साथ जीवन के लक्ष्य को पाने के लिए मार्ग दर्शित किया। बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। इस दौरान कार्यक्रम में सभी छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान की गई। कक्षा बारहवी की छात्रा सुदिक्छा सिहं ने अपने विद्यालय में बिताए तकरीबन चौदह वर्षों के अनुभव को साझा करने के साथ-साथ धन्यवाद ज्ञापन दी। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

Leave a Response