Saturday, July 27, 2024
Ranchi News

इरबा मेडिकल हॉल में फ्री मेडिकल कैंप का किया गया आयोजन,86 नस व हड्डी के रोगियों ने कराया इलाज

मुफ्त चिकित्सा शिविर गरीबों के लिए योगदान साबित होता है जहां गरीब मरीज फ्री में अपना इलाज कर पाते हैं:इम्तियाज ओहदार

संवाददाता:मोहसीन आलम

ओरमांझी- इरबा मेडिकल हाल में शनिवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हड्डी व नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सपन कुमार ने इरबा आसपास गांवों के 86 हड्डी व नस से सम्बंधित बीमारियों का इलाज किया। इस अवसर पर डॉक्टर सपन कुमार ने बताया कि इस कैम्प में सभी प्रकार के जोड़ों, कमर एवं पीठ दर्द के लिए परामर्श दिया गया तथा हड्डी,जोड़ व नस संबंधी रोगों से बचाव तथा हमारी जीवन शैली का प्रभाव के संबंध में सुझाव दिया गया। कैम्प में आए सभी रोगियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ साथ हड्डियों में कैल्शियम के स्तर की भी नि:शुल्क जांच की गई। इस दौरान निःशुल्क दवा भी वितरित की गई।वहीं उन्होंने बताया कि मेरा कोशिश है कि हड्डी व नस से सम्बंधित रोगियों को यहाँ-वहाँ भटकना न पड़े इसी उद्देश्य से यह शिविर का आयोजन किया गया। वही उन्होंने बताया कि शिविर में पहली बार बीएमडी मशीन के द्वारा हड्डियों की निःशुल्क जांच की गयी, जिसका आमतौर पर खर्चा 2500 रुपए होता है। उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह के कैम्प का आयोजन किया जाएगा। वहीं मौके पर मरकज़ी अंजुमन के सदर इम्तियाज ओहदार ने बताया कि आजकल अस्पतालों में महंगे इलाज के चलते लोग अपना इलाज अस्पतालों में नही करा पाते है। कई लोग तो महंगे इलाज के चलते भी बीमारी से ग्रस्त हो कर दुनिया से चले जाते है, इस तरह के मुफ्त शिविर गरीबों के लिये वरदान साबित होता है। मौके मुख्य रूप से रूहुल अमीन,आकाश कुमार,सरफराज आलम,नदन कुमार ,नईम अंसारी,साजिद अंसारी,आसिफ अंसारी,तरंग,इरसाद अंसारी सहित काफ़ी संख्या में आस पास के लोग मौजूद थे।

Leave a Response