फैजान ए आलिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन

औलिया मस्जिद के ढलाई का काम मुकम्मल

रांची/रामगढ़। मंगलवार को रामगढ़ जिला के मनुवा मे फैजान ए आलिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन औलिया मस्जिद के ढलाई के मौके पर अंजुमन फ़ैज़ाने इस्लाम कमिटी आज़ाद मोहल्ला मनुवा,रामगढ़ के जानिब से किए गया। जिसकी सरपरस्ती पीरे तरीकत रहबरे शरियत हज़रत अल्लामा व मौलाना अल्हाज सैय्यद शाह अलकमा शिबली कादरी अबुलओलाई, सज्जादा नशी खानकाह मजहरिया अबुलओलाइया,केराप शरीफ, ऱफीगंज औरंगाबाद बिहार, व चेयरमैन एदारे शरिया उलेमा माशाएक बोर्ड झारखंड ने किया। वही मंच का संचालन मौलाना हबीबउल्लाह रिज़वी साहब व हज़रत अल्लामा मुफ्ती इजहार अहमद अमजदी साहब ने किया। वही मौके पर शायरे इस्लाम कबीर नूरी रामगढ़, हज़रत मौलाना कारी मुस्ताक, हज़रत मौलाना अबू हुरैरा रिज़वी वा नात खा रूप इम्तियाज अम्बर,तनवीर आलम व हज़रत कारी अब्दुल्लाह रिज़वी सहित कई गणमान्य लोगों मस्जिद के ढलाई के मौके पर मौजूद रहे।
