Saturday, October 5, 2024
Blog

विधायक शिल्पी नेहा तिर्की का प्रयास लाया रंग इटकी में पदस्थापित किए गए दो चिकित्सक।

इटकी 31 अगस्त, ज्ञात ह की ईटकी प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) में दो चिकित्सकों के अविलम्ब पदस्थापन के सम्बन्ध मे मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने सचिव स्वास्थ्य विभाग एवं असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, रांची को पत्र लिखकर निर्देशित किया था।


माननीय विधायक ने अपने लिखित पत्र में कहा था
ईटकी प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) में दो चिकित्सकों के पद स्वीकृत होने के बाद भी यहाँ वर्तमान में लम्बे समय से कोई चिकित्सक पदस्थापित नहीं है.
ईटकी प्रखण्ड में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में चिकित्सकों के पद खाली होने के कारण वहाँ की लगभग 65 हज़ार की आबादी को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. किसी को भी स्वास्थ्य समस्या के पश्चात तत्काल दूरदराज के प्रखण्डों या फिर रांची जाना पड़ता है जिसके कारण स्थिति विकट हो जाती है.इस संदर्भ में ईटकी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) में अविलंब दो चिकित्सकों का प्रदस्थापन करें,

Leave a Response