आज रांची महानगर डोरंडा प्रखंड में दर्जनों जेएमएम और कांग्रेस के समर्थक ने मजलिस का दामन थामा
रांची जिला महानगर अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद अय्यूबी के डोरंडा आवास में Aimim डोरंडा प्रखंड की एक अहम बैठक हुई
जिसकी अध्यक्षता डोरंडा प्रखंड के अध्यक्ष अब्दुल मन्नान एवं महासचिव आदिल कुरैशी ने संयुक्त रूप से की
बैठक में डोरंडा प्रखंड रांची महानगर समेत पूरे झारखंड में एआईएमआईएम को मजबूत करने और बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के पैगाम को घर-घर तक पहुंचाने की चर्चा हुई और रणनीति बनाई गई
बैठक में रांची महानगर के जन मुद्दों के साथ-साथ झारखंड के ज्वलंत मुद्दों पर रांची महानगर में
एक अहम भूमिका रहेगी तमाम झारखंड के दबे कुचले शोषित वंचित लोगों की आवाज बनेगा एआइएमआइएम जन् मुद्दों को लेकर हर वक्त खड़ी रहती है और हमेशा खड़ा रहेगी
मौके पर दर्जनों लोग ने एआइएमआइएम का सदस्यता ली जिसमें मुख्य रूप से फैज कुरैशी, वासिफ रजा, दानिश कुरेशी, मासूम कुरैशी, राजन कुरैशी ,रजत कुरैशी ,सद्दाम कुरेशी ,राजू , मो आसिफ , मो कैफी , मो रेहान समेत दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ली
इस मौके पर रांची महानगर के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद अयूबी ने कहा Aimim पिछड़ों समेत राज्य के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों लेकर लगातार महिम चलता रहा है और चलते रहेगा हमने राज्य के विभिन्न समस्याओं को लेकर लगातार सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है और लोगों का ध्यान आकर्षित किया है नतीजा लोगों को बहुत राहत मिली है लेकिन या काफी नहीं है हमारा संघर्ष जारी रहेगा और बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के राहे कदम पर चलते हुए शोषित और पिछड़ों के लिए आवाज बुलंद की जाती रहेगी और लोगों को न्याय दिलाने का कार्य जारी रहेगा
भवदीय
मोहम्मद शाहिद अय्यूबी
रांची जिला महानगर अध्यक्ष
9431108511