Wednesday, September 11, 2024
Ranchi News

फ्री मेडिकल कैंप में सैकड़ों मरीजों की जाँच, समफोर्ड हॉस्पिटल के चिकिस्तकों ने की इलाज़

रांची : जदीद भारत व इदरीसिया मरकज़ी (84) पंचायत के सौजन्य व समफोर्ड हॉस्पिटल के सहयोग से 4 फ़रवरी रविवार को इदरीसिया मैरिज हॉल हिन्दपीढ़ी में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया ! कैंप में सैमफोर्ड हॉस्पिटल की मेडिकल टीम ने लगभग 130 मरीजों की जांच की चिकित्सीय परामर्श दिए! सुबह 10:30 से 2:00 बजे तक संचालित फ्री मेडिकल कैंप में सर्वाधिक मरीज आँखों के और मौसमी बुखार व सर्दी आदि के मरीज रहें ! कैंप में मरीजों का समफोर्ड हॉस्पिटल की ओर से नि:शुल्क दवाएं दी गईं! कैंप में शुगर व बीपी के जांच नि:शुल्क किये गएं ! इदरीसिया मरकज़ी (84) पंचायत के अध्यक्ष मो. इस्लाम अपनी टीम के साथ कैंप में लोगों की सहयोग करते रहे!आँखों की डॉ उत्पला चक्रवर्ती, बच्चों की डॉ स्नेहा गुप्ता, फिजिशियन डॉ मोहित नारायण,
ऑर्थो के डॉ रोहित कुमार रूंगटा ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया! इस मौके पर अनुज कुमार, शाहबाज़ आलम, हितेश कुमार, सैयद मोहम्मद आसिफ व मजीद आलम ने अग्रणी भूमिका निभाई!

Leave a Response