Saturday, July 27, 2024
Ranchi News

हाजी अब्दुल राउफ गद्दी महासचिव मोहम्मद फारुक और 61 मेम्बर के साथ मिलकर किए कार्यो का विवरण

हजरत कुतुबूद्दीन रिसालदार बाबा दरगाह कमिटी हाजी अब्दुल राउफ गद्दी महासचिव मोहम्मद फारुक और 61 मेम्बर के साथ मिलकर किए कार्यो का विवरण निम्न प्रकार है। ( 1)उसॅ मैदान की सारी जमीन मे 500 ट्रक से मिट्टी गिरा कर जमीन समतल कराया गया (2)सेन्ट्रल पर्यटन विभाग से बुलन्द गेट ,तलाब सुन्दरी करण कराया गया। (3)मजार शरीफ मस्जिद तीन तल्ला ए सी के साथ हर सुविधा वजुखाना लैटिन बाथरुम मॉडल बनाया गया (4) मैरेज हाल को हर।सुविधा डके साथ तीनफलोर बना साथ ही निकाह वलीमा बिल्डिंग बन 2023 रमजान मे पुरे मैरेज हाल मे फरस और वाल मे टाइल्स मार्बल रगं रोगन सेलीगं लाईट लगा कर चालु किया गया (5) रिसालदार हास्पिटल 35 बेड तीन तल्ला बना जो आज सभी को काम आरहा है मुफ्त इलाज(6)अल्पसंख्यक हास्टल जहा 200 लडके यहा रह कर पढाई कर रहे है(7) मजार परिसर मे सिलाई सेन्टर बिल्डिंग बना जहां अब तक 200 लडकी सिलाई सेन्टर मे सिलाई सिखा कर 6 महीने मे27000रु मिलता और 20000रु का सिलाई मशीन मिलता है यह झारखंड राज्य खादी बोर्ड द्वारा मिलता है (8) साथ ही कम्प्यूटर बिल्डिंग बना है यहा लडकिया को कम्प्यूटर फ्री सिखाया जाता है( 9)झारखंड सरकार द्वारा 50 बेड का मुसाफिर खाना =सह गेस्ट हाउस जहा आज मुसाफिर के साथ साथ सादी मे बराती ठहराने का काम आता है (10) मजार परिसर मे कई बेरोजगार को कच्चा पक्का दुकान बना कर दिया गया है जहा लोग रोजगार कर अपना परिवार चला रहे है (11) मजार शरीफ गुम्बद शरीफ का निर्माण कार्य चल रहा है (12) दरगाह शरीफ उसॅ मैदान नेपाली कब्जे वाली ।जमीन मुक्त कराकर बाउंड्री कराया (13) मैदान के दोनो साइड पक्का स्टेज बनाया (14)उसॅ मैदान मे स्टेज के सामने फेरबदल लगाया गया (15) स्नान सौचालय बना नगर निगम द्वारा (16) मजार मस्जिद के बगल मे मदरसा बिल्डिंग बन जहा आज बच्चे तालीम हासील कर रहे है साथ ही संसद रामठहल कोटे से लाईब्रेरी बिल्डिंग बना (17) विधायक नवीन जयसवाल ने याञी बिल्डिंग बना (18) उसॅ मैदान के चारो तरफ पोल लगाकर लाईट लग (19) मैदान मे हाईमासक लाईट लगा गया ( 20) मैदान के चारो तरफ पेड लगाया गया (21 ) समय समय पर मजार परिसर मे मेडीकल कैम्प जाच दवाई मुफ्त दिया जाता है और भी बहुत सारे कार्य करने गए है

Leave a Response