Tuesday, September 17, 2024
Blog

कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रभारी उमैर खान से मिले मदरसा संस्कृत शिक्षक समन्वय समिति के प्रतिनिधिमंडल

प्रस्विकृति प्राप्त 46 मदरसा एवं 36 संस्कृत विद्यालय को बिहार के तर्ज पर वेतन मद में अनुदान देने की मांग

रांची झारखंड सरकार के कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रभारी उमैर खान से आज कांग्रेस भवन में झारखंड मदरसा संस्कृत शिक्षक समन्वय समिति के राज स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने मौलाना मुस्तफा कासमी की अध्यक्षता में मिला। और उमैर खान जी को पुष्पगुछ देकर मदरसा संस्कृत शिक्षक समन्वय समिति द्वारा मांग पत्र भी सौंपा गया। जिसमें लिखा है कि झारखंड राज्य में प्रस्विकृति प्राप्त 46 मदरसा एवं 36 संस्कृत विद्यालय को बिहार के तर्ज पर वेतन मद में अनुदान देने की मांग की गई। बिहार राज्य संस्कृत विद्यालय पर प्रस्विकृति नियमावली 1976 एवं मदरसा प्रस्विकृति नियमावली 1980 के नियमावली में प्रावधान है कि प्रस्विकृति के बाद संस्थान में कार्यरत कर्मियों को राज्य सरकार वेतन मद में अनुदान देगी।

मौलाना मुस्तफा कासमी ने कहा कि कांग्रस अल्पसंख्यक प्रभारी उमैर खान जी ने हमारी मांगों को ऊपर तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया और कहा कि हम से जितना हो सकेगा हम करेंगे। मौलाना मुस्तफा कासमी ने कहा की माननीय इमरान प्रतापगढ़ी का कार्यक्रम होना था, उसी में हमलोग आए थे। लेकिन इमरान जी नहीं आए तो उनके जगह पर उमैर खान जी थे। प्रतिनिधिमंडल में मौलाना मुस्तफा कासमी, हाफिज साजीदुल्लाह, गुंजन कुमार, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, बलदेव पांडे, अर्जुन कुमार पांडेय, धुधु हजाम, समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Response