Saturday, October 5, 2024
Blog

जनहित के प्रति कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समर्पण ही कांग्रेस की पहचान : बंधु तिर्की

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान और पहचान को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने सभी कार्यकर्ताओं से हमेशा सजग रहने का आह्वान किया

रांची 28 अगस्त. पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि आम जनता और ग्रामीणों के प्रति कांग्रेस कार्यकर्ताओं का समर्पण ही कांग्रेस की पहचान है और इसी के बलबूते कांग्रेस सरकार में अपनी भूमिका का निर्वहन करती है. श्री तिर्की ने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता, कांग्रेस के मूल उद्देश्यों, सिद्धांतों और विचारों का प्रतिनिधित्व करता है और यही कांग्रेस की खासियत है.


आज मांडर के ब्राम्बे में स्थित तिग्गा काम्प्लेक्स में आयोजित कांग्रेस के प्रखण्ड स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए श्री तिर्की ने कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठनात्मक ढांचे को दुरुस्त रखते हुए कार्यकर्ताओं को पूरी तरीके से लचीला रवैया अपनाना चाहिये और उन्हें ग्रामीणों की समस्याओं को न केवल स्वयं अपने स्तर से सुलझाना चाहिये बल्कि उसमें मांडर की विधायक और कांग्रेस संगठन के शीर्ष स्तर के पदाधिकारियों की मदद भी लेनी चाहिये.


इस अवसर पर अपने संबोधन में मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का सम्मान और उनकी पहचान, उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और उन्होंने हमेशा इस बात का प्रयास किया है कि कार्यकर्ताओं के विचारों के अनुरूप वैसे निर्णय लिये जायें जिसका आम जनता एवं ग्रामीणों को पूरा-पूरा लाभ मिले. श्रीमती तिर्की ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि यदि कोई भी समस्या या चुनौती सामने आती है तो वह तुरंत उनसे संपर्क करें और इसमें किसी को माध्यम के रूप में सामने रखने की कोई आवश्यकता नहीं है.


आज की बैठक में अपने सम्बोधन में मांडर प्रखण्ड कांग्रेस के अध्यक्ष मंगा उरांव ने कहा कि मांडर का प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्त्ता सजग, संवेदनशील और कर्मठ होने के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझते हुए सरकार और कांग्रेस संगठन के साथ तालमेल बिठाकर पुल का काम करेगा.
आज की अति महत्वपूर्ण बैठक में अग्रणी मोर्चा, मंच मोर्चा के अध्यक्ष, पंचायत पदाधिकारी, प्रखण्ड महिला अध्यक्ष, सेवादल आदि ने भाग लिया और संगठन के सशक्तिकरण, सांगठनात्मक मजबूती एवं प्रखण्ड में कार्यान्वित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा कर अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.

Leave a Response