ओरमांझी(मोहसीनआलम)-खिजरी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक राजेश कच्छप के सौजन्य से बुधवार क़ो ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र के तीन अलग-अलग गाँवो में दशकर्म के लिये परिवार वालों का सहयोग स्वरूप 52-52 किलो चावल दिया गया,इस क्रम में बरवे महुआ टोली के जय राम उरांव के मृत्यु के पश्चात उनके परिवार के सदस्य पुत्र राजेश उरांव जयवीर उरांव,प्रकाश उरांव क़ो 52किलो चावल दशकर्म के लिए विधायक के खाद्य आपूर्ति विभाग के विधायक प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी मुखिया अनीता लिंडा, पंचायत समिति सदस्य संगीता देवी केशव नायक, महेश नायक के हाथों चावल दिया गया,इसके बाद बरवे गांव के मृतक स्वर्गीय अमर उरांव के दशकर्म पत्नी अंजली देवी क़ो 52किलो चावल देकर मदद किया गया,इस के अलावा बसाती बरटोली के स्वर्गीय राजेश नायक के दशकर्म के लिए पत्नी पूनम देवी पुत्र अमीन नायक आर्या नायक क़ो 52किलो चावल विधायक प्रतिनिधि सफिउल्लाह अंसारी मुखिया अनीता लिंडा,सुनीता देवी के हाथों घर जाकर चावल दिया गया, मौके पर विधायक प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी ने बताया कि तीनों परिवार काफी गरीब परिवार के रहने के कारण दशकर्म के लिए विधायक राजेश कच्छप के सहयोग से मदद किया गया है,वहीं उन्होंने कहा की इस दुख के घड़ी में हम सभी परिवार के साथ में हैऔर हम सबों के विधायक हर दुख सुख के भागीदारी हैं और इस दिशा में हमारे विधायक राजेश कच्छप और कांग्रेस पार्टी हमेशा आम जनताओं कि दुख सुख एवं विभिन्न क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं और आने वाला दिन में भी काम करने के लिए कटिबंध है।
You Might Also Like
स्काईनेट टूर एंड ट्रेवल्स से 70 ज़ायरीनो का जत्था उमराह के लिए रवाना
स्काइनेट ट्रेवल्स 25 सालों से अपने किए गए हर वादे को पूरा कर रहा है: नैयर इक़बाल सिद्दीकी रांची :...
निर्वाचन से जुड़े पुलिस के हरेक स्तर के पदाधिकारियों के लिए निर्वाचन संबंधी ट्रेनिंग अनिवार्य– के. रवि कुमार।
पश्चिम बंगाल एवं तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों ने झारखंड के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दिया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण।...
गूंगा नाला उच्च स्तरीय पुल का मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन उद्घाटन व विधायक राजेश कच्छप ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
पुल बन जाने से सैकड़ो गांव जुड़ जायेंगे :राजेश कच्छप अनगड़ा:अनगड़ा प्रखंड क्षेत्र के बोंगाई बेड़ा में शुक्रवार क़ो झारखण्ड...
संथाल परगना के प्रभारी बने मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहर
मुफ़्ती अब्दुल्लाह अजहर क़ासमी द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को बधाई और शुभकामनाएं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा संथाल परगना का प्रभारी...