Saturday, October 5, 2024
Blog

विधायक राजेश कच्छप के सौजन्य से दशकर्म के लिए तीन परिवारों क़ो मिला चावल

ओरमांझी(मोहसीनआलम)-खिजरी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक राजेश कच्छप के सौजन्य से बुधवार क़ो ओरमांझी प्रखंड क्षेत्र के तीन अलग-अलग गाँवो में दशकर्म के लिये परिवार वालों का सहयोग स्वरूप 52-52 किलो चावल दिया गया,इस क्रम में बरवे महुआ टोली के जय राम उरांव के मृत्यु के पश्चात उनके परिवार के सदस्य पुत्र राजेश उरांव जयवीर उरांव,प्रकाश उरांव क़ो 52किलो चावल दशकर्म के लिए विधायक के खाद्य आपूर्ति विभाग के विधायक प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी मुखिया अनीता लिंडा, पंचायत समिति सदस्य संगीता देवी केशव नायक, महेश नायक के हाथों चावल दिया गया,इसके बाद बरवे गांव के मृतक स्वर्गीय अमर उरांव के दशकर्म पत्नी अंजली देवी क़ो 52किलो चावल देकर मदद किया गया,इस के अलावा बसाती बरटोली के स्वर्गीय राजेश नायक के दशकर्म के लिए पत्नी पूनम देवी पुत्र अमीन नायक आर्या नायक क़ो 52किलो चावल विधायक प्रतिनिधि सफिउल्लाह अंसारी मुखिया अनीता लिंडा,सुनीता देवी के हाथों घर जाकर चावल दिया गया, मौके पर विधायक प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी ने बताया कि तीनों परिवार काफी गरीब परिवार के रहने के कारण दशकर्म के लिए विधायक राजेश कच्छप के सहयोग से मदद किया गया है,वहीं उन्होंने कहा की इस दुख के घड़ी में हम सभी परिवार के साथ में हैऔर हम सबों के विधायक हर दुख सुख के भागीदारी हैं और इस दिशा में हमारे विधायक राजेश कच्छप और कांग्रेस पार्टी हमेशा आम जनताओं कि दुख सुख एवं विभिन्न क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं और आने वाला दिन में भी काम करने के लिए कटिबंध है।

Leave a Response