मुहर्रम वर्ष 2023 के मुहर्रम का जुलूस पूरे आस्था एवं आपसी सौहार्द के साथ संयुक्त रुप से निकाले जाने का निर्णय
सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी की आवश्यक बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न।
वीडियो देखें
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के तत्वाधान में मेन रोड रांची स्थित सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के प्रधान कार्यालय मधुबन मार्केट में सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष जावेद गद्दी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आगामी मुहर्रम वर्ष 2023 के मुहर्रम का जुलूस पूरे आस्था एवं आपसी सौहार्द के साथ संयुक्त रुप से निकाले जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में तीनों प्रमुख अखाड़ा क्रमशः धवताल अखाड़ा, इमामबख्श अखाड़ा, लीलू अली अखाड़ा के प्रमुख खलीफा, उप खलीफा एवं सम्मानित पदाधिकारियों के साथ साथ तीनों अखाड़ों के अधीन आने वाले तमाम खलीफा एवं पदाधिकारीगण तथा सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के प्रमुख पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण बैठक में मुख्य रूप से भाग लिए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष 2023 के मुहर्रम के जुलूस को एतिहासिक बनाने के लिए जुलूस में समय की पाबंदी अति आवश्यक होगी बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मुहर्रम के चांद की पहली तारीख से चांद की पांचवीं तारीख तक सभी अखाड़े एवं इमामबाड़े में निशान खड़ा किया जाएगा जिसमें तमाम खलीफाओं, उप खलीफा, पदाधिकारीगण, सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के प्रमुख पदाधिकारीगण की उपस्थिति अनिवार्य होगी सिथ ही साथ हिन्दुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए उक्त कार्यक्रम में सर्वधर्म के लोगों को भी आमंत्रित कर उन्हें शामिल करते हुए वर्ष 2023 के मुहर्रम का जुलूस आपसी सौहार्द के साथ मिलकर सम्पन्न किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मुहर्रम का चांद निकल जाने के बाद सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी रांची द्वारा जारी किए जाने वाले गाईड लाईन( दिशा निर्देश) का पालन किया जाना सभी अखाड़े धारियों की नैतिक जिम्मेदारी होगी। मुहर्रम से जुड़े अन्य कार्यक्रम की रुप- रेखा गाईड लाईन के साथ सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी द्वारा जारी कर दिया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान ने किया। बैठक में मुहर्रम 2023 के जुलूस निकाले जाने से सम्बंधित धवताल अखाड़ा के उप खलीफा रोजन गद्दी ने यह कहा कि मुहर्रम का जुलूस निकाले जाने से सम्बंधित निर्णय धवताल अखाड़ा की आवश्यक बैठक करने के बाद मुहर्रम के जुलूस निकालने सम्बंधी घोषणा की जाएगी।जबकि बैठक में इमामबख्श अखाड़ा एवं लीलू अली अखाड़ा के प्रमुख लोगों ने मुहर्रम वर्ष 2023 के जुलूस आपसी सौहार्द के साथ निकाले जाने पर अपनी सहमति जताई।