Thursday, October 10, 2024
Jharkhand News

दरगाह चुनाव: आप अच्छे लोगों को चुनेंगे तब दरगाह ट्रस्ट मजबूत होगा: रमजान कुरैशी

अपील दोस्तों!
हजरत रिसालदार शाह बाबा रहमतुल्लह अलैह दरगाह कमेटी के चुनाव के संदर्भ में एक बात कहना चाहता हूं कि आपका मत बहुत कीमती है। अपने मतों का उपयोग करने से पहले एक बार जरूर सोंचे कि आप जिस शख्स को वोट करने जा रहे हैं वह दरगाह की सभी विंग जैसे मस्जिद, हॉस्पिटल, मुसाफिरखाना, गेस्ट हाउस, मैरिज हॉल व दुकानों के अलावा जितनी भी दरगाह की संपत्ति है, उसको बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सके। दरगाह ट्रस्ट के तमाम विंग को बेहतर और खूबसूरत बनाकर उसे झारखंड का पर्यटन व जियारत स्थल के रूप में विकसित कर सके! दरगाह शरीफ के बायोलॉज/आईन के मुताबिक दरगाह शरीफ इंतेजामिया को बेहतर ढंग से चलाने की सलाहियत रखने वाले लोगों को अहमियत देते हुए चुने। चूंकि आपका यह वोट आपके पास क़ौमी अमानत भी है! और मोमिन अमानत में ख्यानत नहीं करता! दरगाह शरीफ में दूर-दराज से आने वाले जायरीन को अधिक सहुलत फ़राहम करा सके l ऐसे उम्मीदवार जिसमें खिदमत करने का जज्बा हो, नेक, अमानतदार, नमाजी और शरीयत पर अमल करने वाले उम्मीदवारों को आप चुनकर लाए। जिस उम्मीदवार को भी आप वोट करें, पहले उसके गुणों और सलाहियत को देखते हुए वोट करें! वोट के दौरान इसका खास ख्याल रखें। यह एक ऐसा इदारा है जहां से हम अपनी आस्था, निष्ठा और समाज के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक व स्वास्थ्य संबंधी सारी समस्याओं को हल कर सकते हैं। पूरी तैयारी करके जाएं। काफी क़ाबिल और फी-सबिलिल्लाह काम करने वाले लोग चुनाव के मैदान में हैं! चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों के बारे में आप सभी वोटर थोड़ी मेहनत करके जानकारी जुटाएं और दरगाह की ईमानदारी से खिदमत कर सकने की जज़्बा रखने वाले लोगों को वोट करे। गुटबाज़ी से परहेज करें! चुनाव मैदान में खड़े एक-एक कोहिनूर हीरे को चुने! ताकि मुस्तकबिल में क़ुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह झारखण्ड ही नहीं देश-विदेश के जयरीनों के लिए उम्दा और अकीदामंद स्थल बने! जब आप अच्छे लोगों को चुनेंगे तब दरगाह ट्रस्ट मजबूत और उसके सम्पतियों में इज़ाफ़ा होगा!
( मोहम्मद रमज़ान कुरैशी,समाज़ सेवी रांची। 9263726408)

Leave a Response