Wednesday, September 11, 2024
Bokaro News

कांग्रेस नेता सह समाजसेवी अब्दुल वाहिद खान ने किया हज उमरा ट्रैवल एजेंसी कार्यालय का उद्घाटन

 

चास के सुल्तान नगर में  हज उमरा के लिए ट्रैवल एजेंसी का हुआ उद्घाटन             चास:-चास के सुल्तान नगर में हज जाने वाले यात्रियों के लिए हज उमराह ट्रैवल एजेंसी का उद्घाटन हुआ ।यह उद्घाटन झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी  अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव एवं चास नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान ने फीता काटकर किया ।इस मौके पर अब्दुल वाहिद खान ने कहा कि अलिफ हज् उमराह ट्रैवल एजेंसी खुल जाने से बोकारो जिला के लोगों को दिक्कत नहीं होगी। इस ऑफिस में संपर्क  कर जा सकते हैं। यहां सारी सुविधा उपलब्ध है। 

इस मौके पर रांची के साजिद खान ने कहा कि आज चास के सुल्तान नगर में ऑफिस का उद्घाटन हुआ है । इस तरह का ऑफिस पूरे झारखंड के कई जिलों में है तथा आज बोकारो जिला के तथा चास में खुला है। अब हज यात्रियों को लिए कोई दिक्कत नहीं होगी ।हज यात्रियों के लिए यहां से सभी सुविधा  प्राप्त होगी ।इस मौके पर हज उमराह ट्रैवल एजेंसी के बोकारो जिले के हज उमरा एजेंसी के हेड मो फेज अंसारी, निवर्तमान वार्ड पार्षद केसर अफरोज, मोहम्मद जाबिर, मोहम्मद शाहबाज राजा सुल्तान के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Response