All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

चुडिहार वेलफेयर ट्रस्ट का गठन किया गया

Share the post

चूड़ीहार समाज की दशा और दिशा को सुधार करने का प्रयास चूड़ीहार वेलफेयर ट्रस्ट करेगा

झारखंड सरकार से चूड़ीहार समाज और मुसलमान के पिछड़ी जातियों के लिए 5% आरक्षण की माँग :अब्दुल खालिक

रांची : झारखण्ड चूड़ीहार समाज की बैठक चुडिहार वेलफेयर ट्रस्ट रांची के बैनर के तहत एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई. बैठक अब्दुल खलिक नन्हु के अध्यक्षता में की गई। मौके पर प्रदेश संरक्षक अब्दुल खलिक ने कहा कि आज भी हमारा समाज शिक्षा में काफी पीछे है। किसी भी समाज का विकास तभी संभव है जब उस समाज में ज्यादा से ज्यादा उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले लोग हो। उन्होंने आगे कहा कि समाज के लोग नशा पान से दूर रहे, तभी जाकर आपका और आपके समाज का विकास संभव है। छोटी मोटी नाराजगी को दूर करते हुए एकता दिखाकर चूड़ीहार समाज को आगे बढ़ाएं ताकि समाज में दबे कुचले लोगों की जरूरत पड़ने पर मदद की जा सके। बैठक के दौरान अध्यक्ष शकील अहमद ने कहा कि चूड़ीहार समाज के उत्थान, आर्थिक स्थिति, बेरोजगारी को दूर करने के लिए यह ट्रस्ट समाज के साथ मिलकर काम करेगा। सचिव मोहम्मद फिरोज ने कहा कि झारखंड सरकार चुडिहार समाज के उत्थान के लिए काम करें। यह समाज दलितों से भी पिछडी है। उन्होंने सरकार से झारखंड चूड़ीहार समाज को एसटी का दर्जा देने की मांग की। इस दौरान चूड़ीहार वेलफेयर ट्रस्ट का भी गठन किया गया। संरक्षक हाजी यासीन,संरक्षक अब्दुल खलिक, अध्यक्ष शकील अहमद, सचिव मोहम्मद फिरोज, कोषाध्यक्ष मोहम्मद जफर आलम, उपाध्यक्ष असलम, मुख्य सलाहकार प्रोफेसर जुबेर आलम, को सर्वसम्मति से चुना गया। इस मौक़े पर मोहम्मद जमील अख्तर, गाजी हसन,नसीम उल हक, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद शौकत, मोहम्मद यासीन समेत झारखंड से आए हुए सभी प्रतिनिधि शामिल थे।

Leave a Response