latest posts

झारखंड में ग्रामीण विकास को गति देने तथा केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहयोग को सशक्त बनाने को लेकर मंगलवार को नई दिल्ली में ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह के साथ ग्रामीण विकास सचिव, भारत सरकार श्री शैलेश कुमार सिंह की हुई एक उच्चस्तरीय बैठक

All India NewsBlogfashionhealthNewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi Newstechnology

लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची के द्वारा मोहर्रम के पूरे महीनें में “शोहदा-ए-करबला की याद में रक्तदान-महादान शिविर” कई जगहों पर आयोजित करेगी

Share the post

“लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची के द्वारा मोहर्रम के पूरे महीनें में “शोहदा-ए-करबला की याद में रक्तदान-महादान शिविर” कई जगहों पर आयोजित करेगी,जिसमें अलग-अलग संगठनों से अपील कर रांची समेत अगल बगल के जिलों में भी रक्तदान-महादान शिविर आयोजित होगा।

जिसकी शुरुआत मोहर्रम की 5 तारीख़ सह अंग्रेजी की 01 जुलाई को “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची के द्वारा सदर अस्पताल ब्लड बैंक रांची में रक्तदान-महादान शिविर से होगी। विभिन्न रक्तदान-महादान शिविर में रक्तदाताओं को ब्लड डोनर कार्ड ब्लड बैंक द्वारा मिलेगा और लहू बोलेगा द्वारा सम्मान एवं मौसमी उपहार भी दिया जाएगा। सभी रक्तदान-महादान शिविर सरकारी ब्लड बैंक को समर्पित होगा। आपसे अनुरोध है कि रक्तदान-महादान अभियान में सहयोगी बनें।

उसके बाद अगस्त के महीनें में लहू बोलेगा का वार्षिक 3रा झारखंड राज्यस्तरीय रक्तवीर सह उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह-2024-25 रांची में आयोजित होगा।

“जिम्मेदार बनें,रक्तदान करें,जीवन बचाने में सहायता करें”

दिनांक—01 जुलाई 2025(मंगलवार/5वीं मोहर्रम )
समय—सुबह 11 बजे से 3 बजे तक
स्थान—सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची-1

Leave a Response