All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

अर्चित आनंद फिर चुने गए झारखंड ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष।सभी ने बधाई दी

Share the post

रांची के आर के आनंद बॉलिंग ग्रीन स्टेडियम में आयोजित झारखण्ड ओलम्पिक संघ के वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ,जहाँ पदाधिकारियों को सभी राज्य संघों के प्रतिनिधियों द्वारा निर्वाचन पद्दति के माध्यम से चुना गया , जो आगामी सत्र 2025 से 29 के लिए हैं, जहाँ निर्विरोध अर्चित आनंद सहित अन्य पदाधिकारियों
को चुना गया।बताते चलें कि श्री अर्चित आनंद झारखण्ड तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष एवं भारतीय तलवारबाजी संघ एक्जक्यूटिव मेंबर भी हैं ।
सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को टेबल टेनिस संघ के मुख्य संरक्षक सह अभिभावक एवं तलवारबाजी संघ के महासचिव जय कुमार सिंहा ने सभी को बधाई दी और उम्मीद जताया है कि प्रदेश में खेलों के विकास के लिए सभी मिलकर काम करेंगे और खेल से सभी युवा को जोड़े रखेंगे।
बधाई और शुभकामनाएँ देने वालो में संघ के उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह, विजय मेवाड़, राजन कुमार अजय महाजन, सैबल गुप्ता, सह सचिव सुदीप्तो मुखर्जी , उज्जवल चटर्जी,कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, करमबीर उरांव , कमलेश दूबे, संदीप साहा, किरण बिहारी शुक्ला,रामाशीष सिंह, प्रेम उदय बेक, और अन्य सभी खिलाड़ी और खेलप्रेमी शामिल हैं!
कन्हैया सिंह ।

Leave a Response