Saturday, July 27, 2024
Jharkhand News

नशा से संबंधित कोई भी सूचना गुप्त रखी जायेगी: एसपी

 

नशा मुक्ति अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन

रांची: रांची में सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के तहत मैन रोड स्थित होटल केन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी डॉ असलम परवेज ने किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नशा के कारोबारियों पर हर तरह से नकेल कसा जाएगा।नशा सारे बुराइयों का जड़ हैं इसे मिलकर खत्म करना होगा। यह किसी अकेले की बस की बात नहीं है। इस मौके पर रांची के सिटी एसपी सुधांशु जैन ने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी समाजसेवियों ने अपने अपने सुझाव दिए इनसे हमें अपेक्षा है कि आप नशा से संबंधित कोई भी सूचना गुप्त रूप से हमें दें। पुलिस इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी। नशा मुक्ति सिर्फ पुलिस का नहीं हम सभी की जिम्मेदारी है तभी रांची शहर नशा मुक्त हो पाएगा। मौके पर बोलते हुए रांची के ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने कहा कि इस गोष्टी से निकलकर जो बातें आई है उसे आगे लेकर जाने की जरूरत है। पहले हमें अपने घर से शुरुआत करनी होगी, फिर समाज का। आपको कहीं कुछ नज़र आए पुलिस को सूचना दे, पुलिस उसपर कार्रवाई करेगी। इस मौके पर जय सिंह यादव,  अकील उर रहमान, अजीत सहाय, सैयद नेहाल अहमद, परमजीत सिंह, अशरफ अंसारी डोरंडा, पप्पू गद्दी, मंजर इमाम, एस अली, अजीत सिंह, औरंगजेब खान, मोइज अख्तर भोलू, फिरोज, राशिद हुसैन, गुलाम अली, अब्दुल खालिक नन्हू, सन्नी, सज्जाद, हाजी साहेब अली, मो शब्बीर, सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Response