All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

आरोप राजनीति से प्रेरित है, मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास :मो कलाम आजाद

Share the post

मानहानि का केस करने जा रहा हूँ : कलाम आजाद

रांची : मो कलाम आजाद और जमीन मालिक सफीक आलम ने संयुक्त के रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रेस वार्ता में कलाम आजाद ने कहा कि मेरे विरुद्ध सोशल मीडिया के माध्यम से जो आरोप लगाया जा रहा है उसे पर मैं अपना पक्ष रख रहा हूं। खबर भ्रामक और झूठी है मेरी छवि को खराब करने का प्रयास है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मो कलाम आजाद ने कहा कि यह आरोप राजनीति से प्रेरित है, मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास है। हम एक राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते है इसके चलते लोगों का मदद किया करते है। हम कोई जमीन दलाल नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले में हम कहां है जबकि हमने न तो रजिस्ट्री किया है और न ही मो. इमरान के साथ कोई एग्रीमेंट किया है। उन्होंने कहा कि हम तो मदद करने की नियत से इस मामले में सामने आये थे। मोहम्मद इमरान को जमीन रजिस्ट्री करने के समय पैसे की जरूरत थी उसे समय मैं ₹ 6 लाख नकद उन्हें दिया इसके बदले में मोहम्मद इमरान ने मुझे 6 लाख का चेक दिया जो की बाउंस कर दिया इसको लेकर नगडी थाना में एक कैसे किया था , जिसमें बाद में समझौता हुआ और मुझे ₹6 लाख मिला। जमीन मालिक सफीक आलम की भी कोई गलती नहीं है, जमीन मालिक ने बताया था कि फोर लेन के लिए सरकार ने भू अर्जन किया था, लेकिन उन्होंने इसका मुआवजा नहीं लिया है। मो कलाम आजाद ने कहा कि हम तो मो. इमरान को पैसा वापस दिलाने का प्रयास भी किये अभी कुछ दिन पहले पांच लाख रुपया वापस भी दिलाया था। जमीन मालिक सफीक आलम ने भी कहा है कि उसका पैसा वापस लौटा देंगे कुछ समय चाहिये या उस पैसे के बदले दूसरी जगह जमीन ही दे देंगे।

Leave a Response