All India NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

झारखंड के बड़े आलिम दीन हजरत मौलाना अख्तर हुसैन मुज़ाहिरी का निधन

Share the post

मिट्टी मंजिल शुक्रवार बाद नमाज असर कांके में होगी

रांची (आदिल रशीद) झारखंड के बड़े आलिम दीन मदरसा आलिया अरबिया कांके पतराटोली कांके के प्रिंसिपल और दर्जनों मदरसों के संरक्षक हजरत मौलाना अख्तर हुसैन अल-मुजाहिरी का आज निधन हो गया। मौलाना अख्तर हुसैन मुजाहिरी उस शख्सियत का नाम था जिन्होंने झारखंड की पथरीली घाटियों में धार्मिक ज्ञान का प्रकाश फैलाया। और घरों में भी धार्मिक माहौल बनाया। मौलाना अख्तर हुसैन ने अपना पूरा जीवन लोगों को धार्मिक ज्ञान से जोड़ने में बिताया।

आखिर में उनका बुलावा अगया। और वे जन्नतुल फिरदौस की ओर चल पड़े। हज़रत मौलाना अख्तर हुसैन अपने पीछे दो बेटे, कारी मुजफ्फर और मौलाना मुकर्रम, तथा दो बेटियों सहित एक बड़ा परिवार छोड़ गए। मालूम हो कि हजरत मौलाना अख्तर हुसैन मुजाहिरी आज इरबा गए थे और अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में उन्हें कांके ब्लॉक चौक स्थित डॉ. शंभू हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मौत हो गई।

मिट्टी मंजिल शुक्रवार को बाद नमाज़ असर कांके कब्रिस्तान में अदा की जाएगी और वहीं सुपुर्द ए खाक किया जाएगा

Leave a Response