All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

अंजुमन प्लाजा में अल इलहान ट्रेवल्स का शुभारंभ

Share the post

रांची: अंजुमन प्लाजा, प्रथम तल, मेंन रोड रांची में अल इलाहान टूर एंड ट्रेवल्स हज एंड उमराह जो स्काइनेट टूर एंड ट्रेवल्स जमशेदपुर से एसोसिएट है उसका उद्घाटन आज मुख्य अतिथि मंजूर अहमद अंसारी पूर्व अध्यक्ष झारखंड हज समिति, स्काई नेट ट्रेवल्स के निदेशक नैयर इकबाल सिद्दीकी, सैयद नेहाल अहमद, मौलाना सैयद तहज़ीबुल हसन रिजवी, औरंगजेब खान ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। मौके पर बोलते हुए मंजूर अहमद अंसारी ने कहा कि यह ट्रेवल्स झारखंड के सभी लोगों की सेवा किफायती दर में करेगी। उन्होंने कहा कि अल इलहान टूर एंड ट्रेवल्स हज एंड उमराह भारत सरकार से लाइसेंस प्राप्त ट्रेवल कंपनी है।

उद्घाटन के अवसर पर अल इलाहान टूर एंड ट्रेवल्स हज एंड उमराह के डायरेक्टर नेहाल अहमद, औरंगजेब खान और अकिलुर रहमान ने कहा कि अल इलहान टूर एंड ट्रेवल्स, स्काइनेट टूर एंड ट्रेवल्स जमशेदपुर से एसोसिएट है जो पिछले 2008 से लोगों के सेवा देते आ रही है। इसी क्रम में झारखंड की राजधानी रांची में इसकी ब्रांच खोली गई। उन्होंने कहा कि हम जायरीन को ऐसी सेवा देंगे जो अब तक किसी भी ट्रेवल वालों ने नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि जायरीन को रांची टू रांची ,दिल्ली टू दिल्ली, मुंबई से मुंबई की सुविधा के साथ उमराह और हज पर ले जाएं जाएगा।

oplus_1048576

संचालक नेहाल अहमद ने कहा जायरीन को बैतूल मुकद्दस, नज़फ़ , कर्बला, बगदाद समेत और भी जगह की जियारत कराया जाता हैं। अल इलहान टूर एंड ट्रेवल्स हज एंड उमराह के ऑफिस के लिए उन्होंने इसके डायरेक्टर नैयर इकबाल सिद्दिकी को धन्यवाद दिया। मौके पर अकील उर रहमान, हाजी हलीम, नैयर सहाबी, हाजी शरफुल, फिरोज खान, मौलाना वसी, इकबाल अंसारी, मोइन खान, मो फारूक, मो गब्बर, शोएब अंसारी, हाजी फिरोज जिलानी, आदिल रशीद, मो नफीस, इमाद अहमद, नदीम खान, साजिद उमर, अल हुमाम समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

oplus_3145728

Leave a Response