Saturday, July 27, 2024
Ranchi News

नशा समाज को तोड़ रहा है और हमारे नौजवान समाज के युवा तेजी से नशे की ओर बढ़ रहे हैं

अगर समाज को अच्छा बेहतर बनाना है तो समाज के बुद्धिजीवी के लोग आगे आए और समाज के युवाओं को अच्छे कार्य से जोड़े
तभी हमारे समाज में खुशहाली, विकास,रोजगार, शिक्षा, लोह कामयाब होगी,सज्जाद इदरीसी ने अंजुमन इस्लामिया रांची की पूरी टीम का जमकर की तारीफ और कहा हमारे समाज में अगर एदारा में से कोई है तो वह सबसे बड़ा एदारा है तो वो अंजुमन इस्लामिया रांची हैं जिसके अंदर हर एक छोटी-बड़ी पंचायत शामिल है अंजुमन इस्लामिया ने जिस तरीके से लीगल सेल का गठन किया है और गरीब गुरबा लोग हमारी पर्दा नशीं मां, बहनों के मसले मसाइल पूरे हो रहे हैं जो यह काबिले तारीफ है जैसा कि आपको याद होगा कि हमारे समाज में 40 साल के बाद सभी दरजी बिरादरी की पूरी की पूरी सातों पंचायत एक साथ खड़ी होकर युवाओं को एक अच्छी पहचान दिलाने के लिए हमारे रांची में फुटबॉल टूर्नामेंट, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है,हम चाहेंगे की अंजुमन इस्लामिया रांची जो पूरे झारखंड के मुसलमान इससे उम्मीद रखते हैं और इसके अच्छे कार्यों का आदेश का पालन भी करते हैं,क्यों ना अंजुमन इस्लामिया रांची के माध्यम से युवाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता यानी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाए जिसमें हमारे झारखंड के कोने-कोने से युवा जुड़ सके और अंजुमन इस्लामिया रांची के माध्यम से समाज व राज्य और देश का नाम युवा नौजवान रोशन कर सकें और यहां से अपनी अच्छी से अच्छी प्रैक्टिस कर सकें खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर आगे बढ़े यही मेरी अंजुमन इस्लामिया रांची के सभी ओहदेदारों से अपील है यह बात मेने इसलिए की क्योंकि हमारे अंजुमन इस्लामिया रांची की जो खाली पड़े मैदान ,जमीन ,तमाम ऐसी जगह है ,जहां पर फुटबॉल टूर्नामेंट खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हो सकें, ताकी हमारे समाज के युवा नौजवान प्रैक्टिस के लिए इधर-उधर ना भटक सकें एक ही स्थान पर अगर प्रैक्टिस हो जाए तो हमारे समाज के युवाओं का भविष्य बदल सकता है मैं फिर से एक बार अंजुमन इस्लामिया की पूरी टीम को दिल से धन्यवाद और मुबारकबाद देता हूं जो अच्छे कार्य अंजुमन इस्लामिया रांची कर रही है धन्यवाद

सज्जाद इदरीसी समाजसेवी रांची

Leave a Response