Ranchi Jharkhand

रांची जीपीओ में 14 सूत्री मांगों के समर्थन में ऑल इंडिया पोस्टल/ आर एम एस पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले धरना दिया गया

Share the post

एनसीसीपीए के राष्ट्रीय आह्वान के तहत आज दिनांक 25 सितम्बर को रांची जीपीओ में 14 सूत्री मांगों के समर्थन में ऑल इंडिया पोस्टल/ आर एम एस पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले धरना दिया गया.
धरना को संबोधित करते हुए राज्य सचिव एम जेड ख़ान ने कहा कि श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम 5 सितम्बर से आरंभ किया गया था . 5 सितम्बर को ईमेल के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री सहित वित्त , रेल,संचार,स्वास्थ्य मंत्री एवं कैबिनेट सचिव को मांग पत्र भेजा गया था और 13 सितम्बर को मंडल स्तरीय धरना का आयोजन किया गया था .


13 नवंबर को दिल्ली में संसद मार्च में झारखंड से 5 पेंशनर्स भाग लेंगे. पूरे देश भर से केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन के 1000 से अधिक प्रतिनिधि 14 सूत्री मांगों के समर्थन में भाग लेंगे.
धरना को के डी राय व्यथित,गौतम विश्वास ने संबोधित किया.
आज के धरना में मुख्य रुप से बी बारा,हसीना तिग्गा,गणेश चंद्र डे,त्रिलोकी नाथ साहू,सुखदेव राम, जयराम प्रसाद, गौतम विश्वास आदि ने भाग लिया.
1 . आठवें वेतन आयोग का गठन

  1. रोके हुए 18 माह के मंहगाई भत्ता/ मंहगाई राहत की बकाया राशि को अविलंब रिलीज़ करना
  2. एन पी एस को समाप्त करना
  3. सभी कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए ओ पी एस ( old pension system) लागू करना
  4. सीनियर सिटीजन के लिए रेलवे सुविधा( Rly concession) बहाल करना
  5. संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की अनुशंसा के अनुरूप पेंशन की commutation अवधि को 15 से 12 साल करना
  6. 5% की दर से 65,70 एवं 75 साल में अतिरिक्त पेंशन की मंजूरी देना
  7. चिकित्सा भत्ता 1000 से ₹3000 करना आदि
    1 अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय पेंशन दिवस झारखंड सहित रांची जीपीओ में मनाया जाएगा
    इन मांगों के समर्थन में अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में स्थानीय सांसद से मिलकर एसोसिएशन के द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा.
    एम जेड ख़ान
    राज्य सचिव
    ऑल इंडिया पोस्टल/ आर एम एस पेंशनर्स एसोसिएशन झारखंड
    रांची
    मोबाइल नम्बर 6201143329

Leave a Response