Blog

झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन एवं झारखण्ड पुलिस मेन्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिला

Share the post

सादर सूचित करना है कि आज दिनांक 30.07.2024 को झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन एवं झारखण्ड पुलिस मेन्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी से विधानसभा मुख्यमंत्री कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात किया गया एवं उन्हें बधाई दिया गया। उक्त मुलाकात में झारखण्ड राज्य के पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को वर्दी भत्ता/राशन भत्ता / वाहन भत्ता एवं अन्य भत्तों को केन्द्रीय सरकार एवं पड़ोसी राज्य बिहार सरकार के तर्ज पर पुनरीक्षित दर से लागू करने हेतु अनुरोध किया गया।

इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी द्वारा सभी भत्तो को पुनरीक्षित दर से शीघ्र लागू करने का आश्वासन दिया गया।

उक्त शिष्टाचार मुलाकात में झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष अरविन्द प्रसाद यादव, महामंत्री मो० महताब आलम, संगठन सचिव अंजनी कुमार एवं झारखण्ड पुलिस मेंन्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कर्ण कुमार, महामंत्री रमेश उराँव आदि शामिल हुए।

अतः अपने-अपने सम्मानित अखबार एवं चैनल के राज्य एडिशन में प्रकाशित एवं प्रसारण करने की कृपा की जाय।

Leave a Response