Jharkhand News

देश और समाज के विकास के लिए भारत में एकजुट राष्ट्रीयता को मजबूत करना समय की मांग: मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहर

Share the post

  रांची: मुफ्ती अब्दुल्ला अजहर कासमी अध्यक्ष मुस्लिम मजलिस उलेमा झारखंड ने अपने प्रेस बयान में कहा कि भारत की आजादी अखंड राष्ट्रवाद की मजबूती से हासिल हुई है। आजादी आंदोलन के महान मुजाहिदीन इमाम-उल-हिंद मौलाना अबुल कलाम ने एक मौके पर देश को यह संदेश दिया था कि हमें सांप्रदायिक सद्भाव के बिना भारत की आजादी नहीं चाहिए। यदि हमें भारत की स्वतंत्रता के लिए छह साल और इंतजार करना पड़े तो हम करेंगे। लेकिन हम हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, आदिवासियों और दलितों के आपसी भाईचारे और संबंधों को बर्बाद और कमजोर नहीं होने देंगे। 

आज नए-नए प्रचार के माध्यम से स्वतंत्र भारत को आहत और कलंकित करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। देश के प्रति वफादारी और प्रेम की आवश्यकता है कि मातृभूमि के सम्मान की रक्षा के लिए बलिदान देना गर्व की बात मानी जाती है। देश में विभिन्न धर्मों, समुदायों के लोग रहते हैं।वैश्विक परिदृश्य में भारत के सौन्दर्य की पहचान इस बात से हुई है कि भारत प्रचुर मात्रा में विश्व को एकता का अभूतपूर्व संदेश दे रहा है। अपने संदेश में, अब्दुल्लाह अजहर कासमी ने आगे कहा कि भारतीय सेनाओं ने देश की सुरक्षा और अस्तित्व के लिए एक अहम भूमिका निभाई है। भारतीय सेनाओं की माताएं और उनके सभी पारिवारिक मित्र बधाई के पात्र हैं।  जिन्होंने देश की रक्षा के लिए देश को प्रतिभाशाली बेटे दिए हैं। आज आवश्यकता है कि मस्जिद, मदरसे, कॉलेज, स्कूल, मंदिर, गुरुद्वारे और सभी स्थान पूजा और शिक्षण संस्थान एकजुट राष्ट्रवाद की भावना को समझते हैं। भारत के प्रत्येक व्यक्ति को इसकी शक्ति और महत्व से अवगत कराया जाए। ताकि लोग देश में गंगा जुमिनी सभ्यता और मानवता के निर्माण और विकास के लिए बलिदान देने में गर्व महसूस करें।

Leave a Response