Saturday, July 27, 2024
Jharkhand News

शिव की शिष्यता का अलख जगाने वाले साहब श्री हरीन्द्रानंद जी के द्वारा स्थापित न्यास “शिव शिष्य हरीन्द्रानंद फ़ाउंडेशन”

 

”वैश्विक शिव शिष्य परिवार” एवं संस्था “शिव शिष्य परिवार”से जुड़े शिव शिष्यों/शिष्याओं कि एक संयुक्त बैठक(आमसभा) हुई।
साहब श्री हरीन्द्रानंद जी के शिवलीन होने के उपरांत यह पहली आमसभा उनके अधिकृत आवास “उपवन” HEC,धुर्वा में हुई।
आमसभा की शुरुआत में साहब श्री हरीन्द्रानंद जी को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी तत्पश्चात् वरीय सदस्यों ने सभा को संबोधित किया।श्रीमति बरखा आनंद(अध्यक्ष) शि॰शि॰ह॰फ़ाउंडेशन,
श्री रामेश्वर मंडल,
(अध्यक्ष)शि॰शि॰प॰,
श्री अभिनव आनंद,
(सचिव)शि॰शि॰प॰,
श्रीमतिअनुनीता(अध्यक्ष),
वे॰शि॰शि॰प,

सभी ने साहब श्री हरीन्द्रानंद जी एवं दीदी नीलम के बताये पथ पर चलने का संकल्प लिया।श्रीमति बरखा आनंद ने कहा की साहब और दीदी ने अपना पूरा जीवन लोगों को महेश्वर शिव के गुरु स्वरूप से जोड़ने में लगा दिया,अब हम सभी का कर्तव्य है कि उनके उद्देश्य पर हम सभी चलते हुए पूरी श्रृष्टि को “महागुरू महादेव” का शिष्य बनाकर अपना और जनमानस का भी कल्याण करें।

इस बैठक में मुख्य सलाहकार श्री अर्चित आनंद ने कहा कि साहब श्री हरीन्द्रानंद जी और दीदी नीलम अब शरीर में नहीं हैं परंतु उनकी पल प्रतिपल उपस्थिति हम सब के साथ है उनके आशीर्वाद और महादेव की दया से ही हमसब गुरुकार्य कर रहे हैं और आजीवन करते रहेंगे,उन्होंने साहब श्री कि “समाधि”स्थल राँची में बनाने का प्रस्ताव रखा इस समाधि स्थल में दीदी नीलम की स्मृति से जुड़ी चीजें भी रहेंगी और एक भव्य शिव मंदिर का निर्माण भी किया जाएगा, जिसपर शिवशिष्यों/शिष्याओं ने एकमत से सहमति दी और सहयोग की बात भी कही।

श्री अर्चित ने बताया कि साहब श्री हरीन्द्रानंद जी  पर्यावरण के प्रति काफी संवेदनशील रहते थे इसलिए उनके पदचिह्नों पर चलते हुए हमलोग दीदी नीलम के 71st(इकहत्तरवें)जन्मदिवस के अवसर पर पूरे भारत वर्ष और अन्य देशों में जहाँ भी गुरुभाई/बहन रहते हैं सभी से कम से कम 71 हजार पौधे(घेराव) सहित लगाने एवं उसकी देखभाल करने की अपील कि,वृक्षारोपण पखवाड़ा दिनांक-12/07/2023 से दिनांक-27/7/2023 मनाया जाय,जिस पर सभी लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।आप सभी को ज्ञात हो की पूर्व में भी हमसभी ने लाखों की संख्या पौधे लगाये हैं जो अब वृक्ष बनकर हमसबको प्राणवायु प्रदान कर रहे हैं।
इस बैठक में पूरे देश से करीब पाँच हजार लोगों ने शिरकत की,बैठक का समापन श्री रामेश्वर मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।
श्री शिव कुमार,श्री राजेश,श्री सोमेन्द्र,श्री गौतम,श्री भूषण, श्री आदित्य आदि का इस आयोजन में महती योगदान रहा.बैठक 15 मई को प्रारम्भ हुई थी.
                                      कन्हैया सिंह
                                     
                                     मीडिया प्रभारी

Leave a Response