देश और समाज के विकास के लिए भारत में एकजुट राष्ट्रीयता को मजबूत करना समय की मांग: मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहर
रांची: मुफ्ती अब्दुल्ला अजहर कासमी अध्यक्ष मुस्लिम मजलिस उलेमा झारखंड ने अपने प्रेस बयान में कहा कि भारत की आजादी अखंड राष्ट्रवाद की मजबूती से हासिल हुई है। आजादी आंदोलन के महान मुजाहिदीन इमाम-उल-हिंद मौलाना अबुल कलाम ने एक मौके पर देश को यह संदेश दिया था कि हमें सांप्रदायिक सद्भाव के बिना भारत की आजादी नहीं चाहिए। यदि हमें भारत की स्वतंत्रता के लिए छह साल और इंतजार करना पड़े तो हम करेंगे। लेकिन हम हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, आदिवासियों और दलितों के आपसी भाईचारे और संबंधों को बर्बाद और कमजोर नहीं होने देंगे।