Jharkhand News

झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा का शिष्टमंडल माननीय मंत्रियों से मिलकर समस्या समाधन का अपील किया

Share the post

रांची.दिनांक 31 मई 2023 झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के संयोजक  अमीन अहमद, आशुतोष कुमार एवं प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार दास ने आज झारखंड सरकार के कैबिनेट बैठक के पश्चात माननीय मंत्री, मिथिलेश कुमार ठाकुर, पेयजल स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार से मिलकर गृह जिला/ अंतर जिला स्थानांतरण पर मोर्चा ने अपनी बात रखी l उन्होंने स्पष्ट आश्वासन दिया कि मैं यथाशीघ्र इस मामले पर पहल करते हुए माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष छात्र हित एवं शिक्षक हित को  ध्यान  में  रखते  हुए उक्त समस्या का समाधान करूंगा l इसके लिए उन्होंने उक्त समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपने की बात कही है l

      वहीं दूसरी ओर मोर्चा ने माननीय वित्त मंत्री झारखंड सरकार श्रीमान रामेश्वर उरांव से मिलकर छठे वेतन आयोग के अनुशंसा के अनुरूप उत्क्रमित वेतनमान के आधार पर  वेतन  निर्धारण  राज्य के सचिवालय संवर्ग एवं सीडीपीओ के अनुरूप, शिक्षकों के  लिए भी स्थगित संकल्प पत्र को पुनः लागू करने की मांग की गई  l जिस पर उन्होंने मोर्चा को 5 जून अपराहन 2:00  बजे अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आमंत्रित किया है l

Leave a Response