Tuesday, October 8, 2024
Ranchi News

बुनकर संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार: अनवार अहमद अंसारी

 

रांची । दी छोटानागपुर हैंडलूम एंड खादी विकर्स को ऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड द्वारा आयोजित बुनकर प्रतिनिधियों के साथ बुनकर संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए दी छोटानागपुर हैंडलूम एंड खादी विकर्स कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड के अध्यक्ष व झारखंड कांग्रेस  के उपाध्यक्ष अनवार अहमद अंसारी ने राज्यसभा सांसद ,राष्ट्रीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष , उर्दू के मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी का रांची आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत जोड़ो बुनकर जोड़ो कार्यक्रम के दौरान उनकी उपस्थिति ने  बुनकरों का हौसला बढ़ा है। बुनकरों की समस्याएं और अल्पसंख्यकों के मामलों को लेकर राज्यसभा में फिर उठाने की बात कही है। उम्मीद है कि वह अपने बातों पर कायम रहेंगे और इनके आने से अल्पसंख्यकों में हौसला बढ़ा है। इसके लिए फिर से धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,  बादल पत्रलेख,  प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक अंबा प्रसाद, विधायक इरफान अंसारी, विधायक राजेश कच्छप, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनय सिन्हा दीपू,  अमूल नीरज खलखो, झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अंसारी,बिहार कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मिन्नत रहमानी, वारिश कुरैशी, सैयद हसनैन जैदी, मातिउर रहमान, तनवीर अहमद, जावेद अख्तर अंसारी, फिरोज़ अहमद अंसारी, हाजी इकबाल हुसैन, अधिवक्ता जमील अंसारी, नसीम अहमद अंसारी, आफताब आलम अंसारी, हाजी हसीबुर रहमान, हाजी इश्तियाक अहमद, रौनक अग्रवाल, मो अहमद, साजिद अंसारी, रमेश मिश्रा, अशफ़ाक अहमद, जुनैद आलम, मुशरफ आलम, मौलाना साबिर हुसैन मोहनपुरी, नदीम खान, सहित बुनकर प्रतिनिधियों  एवं बुनकर परिवार के सदस्यों, इरबा और रांची के आसपास सहित मंच संचालन कर्ता प्रेणना प्रताप, मौलाना कारी जान सभी  लोगों का आभार। दी छोटानागपुर हैंडलूम एंड खादी विकर्स को ऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी ने भी सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Response