दरगाह कमेटी ने ईद मिलादुन्नबी और उर्स को लेकर बैठक की, 15 उप कमिटी बनाकर कार्य को बांटा
रांची: हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा दरगाह कमेटी की एक अहम बैठक आज दिनांक 17 सितंबर 2023 दिन रविवार को दरगाह कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता कमिटी के अध्यक्ष अय्यूब गद्दी ने की और संचालन उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन ने किया। इस बैठक में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस और उर्स को कामयाब बनाने को लेकर चर्चा हुई। कई लोगों ने अपनी अपनी राय रखी। तत्पश्चात 15 उप कमिटी बनाई गई। 1, कव्वाल लाने और ले जाने की जिम्मेदारी मोहम्मद इकबाल राइन, एजाज गद्दी, आफताब गाड़ी, सैफ अली को दी गई। 2, प्रोग्राम स्टेज की जिम्मेदारी मोहम्मद वसीम, अनीस गद्दी, छोटे गद्दी, मोहम्मद इकबाल, मुदस्सर हुसैन, तबरेज राजा को दी गई। 3, दरगाह के अंदर की जिम्मेदारी कफील गद्दी, अतिकुल गद्दी, उमर भाई, नज्जू अंसारी, मेराज कुरैशी, हाजी साहब, निजाम भाई, जावेद कल्लू होटल, सद्दाम छोटू को दी गई।4, दरगाह परिसर के चारों तरफ जायरीन की देखरेख की जिम्मेदारी नासिर, मुन्ना, कलाम गद्दी, आरिफ जमाल, तजमुल आरिफ़ीन, मो फारूक भाई, अली अहमद, राजा भाई, शाहिद आलम, शोएब अंसारी, को दी गई। 5, चादर हदिया की जिम्मेदारी राशिद जमील, पन्ना भाई, जुनैद कलीम गद्दी, को दी गई। 6, मेहमान लाने और ले जाने की जिम्मेदारी पदाधिकारी करेंगे। अध्यक्ष अय्यूब गद्दी, जावेद अनवर, रिजवान हुसैन, बिलाल अहमद, मोहम्मद सादीक, जुल्फिकार अली भुट्टो, जैनुल आबेदीन को दी गई। 7, दरगाह परिसर ऑफिस में मेहमान की जियारत लाने ले जाने की जिम्मेदारी अयूब गद्दी, जावेद अनवर, नसीम गद्दी उर्फ पप्पू गद्दी, शादाब खान, जमाल भाई, मुख्तर कुरेशी को दी गई। 8, ऑफिस के अंदर रसीद काटने की जिम्मेदारी जुल्फिकार अली भुट्टो, बबलू पंडित। गुंबद का चंदा हाजी मुख्तार, अफसर खान जब्बार राजा, जमील अख्तर, मंजर मुजीबी, अब्दुल खालिक नन्नू , मोहम्मद हारुन को दी गई। 9, दावत नामा बांटने के जिम्मेदारी अय्यूब गद्दी, जावेद अनवर, बिलाल अहमद, रिजवान हुसैन, मोहम्मद सादिक, जुल्फिकार अली भुट्टो, जैनुल आबेदीन, नसीम उर्फ पप्पू गद्दी, मोहम्मद फिरोज पार्षद, शोएब अंसारी, मुदस्सर हुसैन को दी गई। 10, दावत नामा टाइपिंग कराने की जिम्मेदारी पत्रकार शाहीन अहमद, पत्रकार सरफराज कुरैशी, जुल्फिकार अली भुट्टो, नसीम गद्दी, पत्रकार आदिल रशीद को दी गई।11, ट्रैफिक पुलिस के साथ पार्किंग की जिम्मेदारी अनीश गद्दी, पप्पू गद्दी, मुमताज गद्दी, जैनुल आबेदीन को दी गई।12वां मैदान में झूला और दुकान कि देखरेख की जिम्मेदारी शहजाद बबलू, साजिद उमर,गद्दी पंचायत, अस्सू गद्दी टीम, सैफ गद्दी टीम, गद्दी नौजवान ग्रुप को दी गई। 13वां दरगाह के अंदर लंगर बनाने और बांटने की जिम्मेदारी महफूज भाई, अमानुल्लाह तस्लीम, मोहम्मद फिरोज, मीर गोला, नूर मोहम्मद, मुफीद उल हक, मोहम्मद नासिर, अनवर खान, नौशाद अख्तर, इरफान को दी गई। 14वां बैनर एवं पोस्टर बनाने और लगाने की जिम्मेदारी जैनुल आबिदुद्दीन, नसीम गद्दी, बिलाल अहमद, अस्सु ग्रुप, इकबाल को दी गई। 15 वां मीडिया प्रवक्ता की जिम्मेदारी पूर्व की तरह नसीम पप्पू गद्दी, और फिरोज पार्षद को दी गई। इनके साथ पत्रकार शाहीन अहमद, पत्रकार सरफराज कुरैशी, पत्रकार आदिल रशीद और मोहम्मद समीर को दी गई।