Jharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

खिजरी विधानसभा के गठबंधन समर्पित कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप ने लोवाडीह में कार्यालय का किया उद्घाटन

Share the post

रांची/ नामकुम:- खिजरी विधानसभा क्षेत्र के गठबंधन समर्पित कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजेश कच्छप ने लोवाडीह चौक में अपने चुनावी कार्यालय का फीता काट उद्घाटन किया। मौके पर राजेश कच्छप ने कहा कि हमारे गठबंधन हेमन्त सरकार कोरोना काल में बेहतरीन कार्य किये है। हमारी सरकार मंईया सम्मान योजना जैसी लाभकारी योजनाएं चला रही है।

हमारी सरकार सभी वर्गों को सम्मान देती है। सभी को अपने बुथ पर अधिक से अधिक मतदान कर विजय दिलाना है। मौके पर जोसेफ मिंज, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष बीरू साहू, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष चमन रजक, जेएमएम नेता मंटू लाला,

रंजीत बड़ाईक, संदीप गाड़ी, जेएमएम नेता सुहैल खान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना सांगा, नवीन कुजूर, हेमन्त महतो, शांति तिर्की, ज्ञानी मुण्डा, जेएमएम नेता विलियम रिचर्ड लकड़ा, चांद खान, इस्तेहाक राजा, कृष्णा राम, ग्रे लकड़ा, बंशीधर ठाकुर, हरिश महतो, नीलिमा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Response