युवा नेता शादाब खान बने प्रदेश महासचिव
झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के सक्रिय युवा नेता श्री शादाब खान के मेहनत और अच्छे कार्य को देखते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास BV की सहमति से झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज ने सदाब खान को जो प्रदेश सचिव थे इनकी कांग्रेस के प्रति मेहनत लगाव के साथ उनके युवाओं के प्रति ताकत को देखते हुए उनको प्रदेश महासचिव बनाया है साथ ही साथ इन्हे3 जिलो का प्रभारी भी बनाया गया!
शादाब खान युवा कांग्रेस में वार्ड अध्यक्ष से लेकर प्रदेश महासचिव की सफर लगातार मेहनत और लगन से इस मुकाम पर पहुंचे हैं। वार्ड के बाद प्रखंड , फिर यूथ कांग्रेस कलेक्शन जीत कर महानगर रांची जिला महासचिव बने, संगठन के प्रति लगाव सक्रियता और अच्छे कार्य देखकर इन्हें रांची जिला का उपाध्यक्ष बनाया गया। वर्ष 2021-22 युवा इलेक्शन से प्रदेश सचिव बने और आज निरंतर सच्ची मेहनत से प्रदेश महासचिव बने ।
हिंदपीढ़ी वार्ड 22 के अंतर्गत एक बड़ी पंचायत, “मिल्लत पंचायत” की इलेक्शन जीत कर वर्तमान अध्यक्ष हैं। मिल्लत पंचायत बच्चा कब्रिस्तान , नदी ग्राउंड घनी क्षेत्र 500 घरों का नेतृत्व करती है , पंचायत की पदाधिकारियों का चयन इलेक्शन से होता है पूरी ताकत के साथ बड़ी अंतर से जीते! जन के चाहिता बन चुके है शादाब खान और यह जन-प्रेम इनकी जनता के प्रति सच्ची लगाव का फल है , लॉकडाउन मे दिन-रात जनता की सेवा करते रहे , आज गरीब लड़की की शादी,गरीब बीमारों की सहायता, त्यौहारों में गरीबों को राशन,गरीब छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक मदद करते रहते हैं! जनता की किसी भी प्रकार की समस्या हो इनकी सेवा मे एक पैर मे खड़े हो जाते है।
आज हिंदपीढ़ी कांग्रेस कमेटी अब तक की सबसे ज़्यादा मजबूत स्थिति में, इस प्रखंड में कांग्रेस के लगभग सभी विभागों की कमेटी बनी हुई है, यह शादाब खान के सही नेतृत्व को कड़ी मेहनत का फल है। रांची महानगर में 18 प्रखंड सभी प्रखंड में सबसे मजबूत स्थिति हिंदपीढ़ी कांग्रेस कमेटी की है।
शादाब खान समाजसेवी के साथ-साथ पेशे में एक अच्छे शिक्षक भी है, लोगों का कहना है अबदुल शादाब खान मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की तरह एक दिन इतिहास रचेगे, मौलाना अबुल कलाम आजाद के बाद रांची वैसा कोई रहबर नहीं मिला जो जन समस्याओं के निदान लिए सभी का नेतृत्व करें। कई दसको के बाद लोगों को अब्दुल शादाब खान में उम्मीद की किरण नजर आ रहे हैं।

You Might Also Like
झारखंड में भी छात्राओं को मिलेगा साइकल
कल्याण विभाग की राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न, छात्रवृत्ति और साइकिल वितरण योजनाओं को गति देने का निर्देश हर विद्यार्थी तक...
फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी, रांची की एक अहम बैठक सोसाइटी के कार्यालय आजाद बस्ती रांची में श्री तनवीर अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न
फ्रेंड्स ऑफ़ विकर सोसाइटी, रांची की एक अहम बैठक सोसाइटी के कार्यालय आजाद बस्ती रांची में श्री तनवीर अहमद की...
झारखंड फेंसिंग एसोसिएशन ने खेल सचिव से की शिष्टाचार मुलाकात, खिलाड़ियों को मिला हर संभव सहयोग का आश्वासन
रांची, 11 जुलाई 2025: हाल ही में नासिक में आयोजित राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौटी झारखंड फेंसिंग टीम...
मंत्री इरफान अंसारी मंत्री राधा कृष्ण ने कहा अच्छी सेहत के लिए अच्छी खुराक ज़रूरी
रांची मे हैदराबादी जायका का तड़का, तीसरी ब्रांच का आगाज़ स्वाद में लाजवाब, मंदी लोगो की पहली पसंद: साहिल रांची...